Homemade Face Pack For Glowing Skin: हर किसी की चाहत होती है कि उसकी त्वचा मुलायम और सॉफ्ट बनी रहे। गर्मी के इस मौसम में तेज धूप, धूल-मिट्टी और प्रदूषण के कारण त्वचा जल्दी रूखी और बेजान हो जाती है। हालांकि, इसको ठीक करने के लिए लोग कई तरह के केमिकल वाले प्रोडक्ट का उपयोग करते हैं, जिससे कई तरह के नुकसान भी होते हैं।

नेचुरल तरीके से चेहरे पर पाएं निखार

वहीं, अगर आप भी नेचुरल तरीके से चेहरे पर निखार पाना चाहते हैं, तो इसके लिए घर पर ही एक फेस पैक तैयार कर सकते हैं। यह चेहरे को बिना किसी साइड इफेक्ट के मुलायम, चमकदार और हेल्दी बनाए रखने में काफी मददगार होता है। इसके लिए आप बेसन, दही और हल्दी का उपयोग कर सकते हैं।

फेस पैक बनाने की सामग्री

2 चम्मच बेसन
1 चम्मच दही
आधा चम्मच हल्दी
गुलाब जल

बेसन-दही और हल्दी से कैसे बनाएं फेस पैक

बेसन-दही और हल्दी का फेस पैक बनाने के लिए आप सबसे पहले एक साफ बाउल में इन तीनों को सही से मिलाएं और एक गाढ़ा पेस्ट तैयार कर लें। आप इसमें गुलाब जल भी मिला सकते हैं।

चेहरे पर कैसे लगाएं?

बेसन-दही और हल्दी के इस फेस पैक को चेहरे पर लगाने के लिए आप सबसे पहले साफ पानी से चेहरे को सही से धो लें। अब इस पेस्ट को पूरे चेहरे और गर्दन पर लगाएं। करीब 20 मिनट तक सूखने देने के बाद इसको धो लें। आप इस फेस पैक को सप्ताह में दो से तीन बार लगा सकते हैं।

बेसन-दही और हल्दी फेस पैक लगाने के फायदे

बेसन-दही और हल्दी के इस फेस पैक को लगाने से चेहरे की त्वचा सॉफ्ट होती है। यह चेहरे से अतिरिक्त तेल को भी हटाने में मदद करता है। मालूम हो कि दही में लैक्टिक एसिड होता है, जो स्किन को अंदर तक मॉइस्चराइज करता है और डेड स्किन को हटाता है। वहीं, हल्दी में एंटीबैक्टीरियल गुण होते हैं, जिसके उपयोग से पिंपल्स और दाग-धब्बे नहीं होते हैं।