Good Night Tips: इस मौसम में स्किन तेजी से फटने लगती है और त्वचा से जुड़ी समस्याएं बढ़ जाती हैं। क्योंकि सर्दियां आने के साथ त्वचा फटने लगती है। ऐसी स्थिति में आप दादी-नानी के जमाने का ये नुस्खा अपना लें तो कई समस्याओं से बच सकते हैं। इसके तहत दादी-नानियां रात में अपना चेहरा साफ करके इसकी ऑयलिंग किया करती थीं। इससे त्वचा की बनावट सही रहती है और हमें ग्लोइंग स्किन पाने में मदद मिलती है। तो आइए जानते हैं बेदाग निखरी त्वचा पाने के लिए कौन सा नाईट स्किन केयर रूटीन फॉलो करें।
दादी-नानी भी फॉलो करती थी ये Night Skin Care Routine
सोने से पहले गुनगुने पानी से चेहरा धोएं
रात में सोने से पहले गुनगुने पानी से चेहरा धो लें। इससे चेहरे से ऑयल और गंदगी को साफ करने में मदद मिल सकती है। इसके अलावा ये त्वचा की बनावट को सही करने के साथ इसके टैक्सचर को बेहतर बनाने में मददगार है। इससे चेहरा साफ होता है और स्किन पोर्स साफ हो जाते हैं और फिर त्वचा से जुड़ी समस्याओं में कमी आती है। इस प्रकार से आप दादी-नानी का ये नुस्खा स्किन क्लींजिंग में मददगार है।
चेहरे पर नारियल तेल लगाकर सोएं
चेहरे पर नारियल तेल का इस्तेमाल (coconut oil benefits at night) त्वचा से जुड़ी कई समस्याओं को कम करने में मददगार है। ये एंटीबैक्टीरियल है जो कि एक्ने को कम कर सकता है। दूसरा, ये स्किन की बनावट को सही करता है जिससे त्वचा हेल्दी रहती है। साथ ही इस मौसम में नारियल तेल स्किन को मॉइस्चराइज करने में भी मददगार है जिससे त्वचा की बनावट सही होती है और ड्राई स्किन की समस्या में कमी आती है। साथ ही रात में नारियल तेल लगाकर सोना ब्लड सर्कुलेशन को तेज करने और एक ग्लोइंद स्किन पाने में मददगार है।
इसके अलावा ये तरीका होंठों को नरम बनाए रखने और फिर डेड सेल्स का सफाया करने में मददगार है। तो इन टिप्स को अपनाएं और फिर स्किन को हेल्दी रखें। यहां तक कि आप पूरी सर्दी इसे फॉलो कर सकते हैं और अपनी स्किन को हेल्दी रख सकते हैं।