Fitkari aloe vera gulab jal cream: फिटकरी पोटाश एलम है जिसका पीएच 3 से 4.5 के बीच में होता है। खास बात ये है कि फिटकरी का प्रयोग आप त्वचा से जुड़ी कई समस्याओं के लिए कर सकते हैं। ये जहां एक स्क्रबर की तरह मदद कर सकती है तो ये एंटी बैक्टीरियल भी है जो कि एक्ने और दाग-धब्बों को कम करने में मदद कर सकता है। इतना ही नहीं फिटकरी के इस्तेमाल से आपकी त्वचा की बनावट अच्छी होती है और फिर स्किन से जुड़ी छोटी-छोटी चीजों में कमी आती है। तो आइए, जानते हैं फिटकरी से बनी इस क्रीम को कैसे बनाएं और फिर इसके इस्तेमाल के फायदे।
फिटकरी की क्रीम कैसे बनाएं-fitkari aloe vera gulab jal cream
फिटकरी की क्रीम बनाने बहुत मुश्किल काम नहीं है। इसके लिए आपको
-सबसे पहले फिटकरी को पीसकर इसका पाउडर बनाकर रख लेना है।
-इसके बाद इस पाउडर में थोड़ा सा एलोवेरा जेल और फिर गुलाब जल मिला लें।
-इसका एक गाढ़ा सा पेस्ट तैयार करें।
-फिर इसमें एक केसर डालकर इसे डिब्बे में रख दें।
रात को सोने से 5 मिनट पहले लगाएं फिटकरी से बनी ये क्रीम
अब आपको रात में सोने से पहले इस क्रीम को हल्का सा अपने चेहरे पर लगाना है और फिर मालिश करनी है। 5 मिनट तक उन जगहों पर ज्यादा मालिश करें जहां टैनिंग हो, दाने या दाग धब्बों हों और अंत में आंखों के आस-पास आप इसकी मालिश करें।
इससे आपकी त्वचा की बनावट बेहतर होती है और एक्ने में कमी आएगी। इसके अलावा ये स्किन पोर्स को अंदर से साफ करने के साथ त्वचा की एक्ने को कम करने में मददगार है। इसके अलावा ये झाइयों और टैनिंग को कम करने में मददगार है। इसके अलावा ये झुर्रियों को कम करने के साथ डार्क सर्कल को भी हल्का करने में मददगार है। इस प्रकार से ये फिटकरी की क्रीम रात में लगाना फायदेमंद है।
