Good Night Tips: दिवाली का त्योहार मनाने के बाद आप मेकअप की सफाई करना बेहद जरूरी है। भले ही आप कितने भी थके हुए हों आपको ये काम जरूर करना चाहिए। क्योंकि मेकअप साफ न करना स्किन पोर्स को ब्लॉक करके त्वचा की बनावट को नुकसान पहुंचाता है। इससे आपको एक्ने की समस्या हो सकती है और त्वचा पर छोटे-छोटे दाने हो सकते हैं। ऐसी स्थिति में आपको मेकअप साफ करके नारियल तेल लगाकर सोना चाहिए। क्योंकि नारियल तेल स्किन के लिए कई प्रकार से काम कर सकता है। कैसे, जानते हैं इस बारे में विस्तार से।

रात में नारियल तेल लगाकर सोने से क्या होता है?

रात में लगाकर सोने से त्वचा हमेशा हाइड्रेटेड रहती है और स्किन की बनावट अच्छी होती है। नारियल तेल में मौजूद लॉरिक एसिड कोलेजन उत्पादन को बढ़ावा देने में मदद करेगा। कहा जाता है कि नारियल का तेल सूजन के किसी भी लक्षण जैसे रेडनेस या जलन को कम करता है और फिर त्वचा को हेल्दी रखता है। तो होता ये है कि मेकअप की वजह से अगर आपकी स्किन पर कोई रिएक्शन होने वाला हो तो ये कंट्रोल में रहता है और फिर स्किन हेल्दी रहती है।

चेहरे पर नारियल का तेल कैसे लगाएं?

चेहरे पर नारियल का तेल लगाने के लिए आपको बस करना ये है कि
-एक कॉटन में गुलाब जल लगाकर पहले अपने चेहरे के मेकअप को साफ कर लें।
-जब चेहरा साफ हो जाए तो चेहरे को अच्छी तरह से पोंछ लें और फिर नारियल तेल के कुछ बूंद अपने चेहरे पर लगा लें।
-इसके बाद हल्के हाथों से अपना चेहरा मसाज करें।
-ऐसा करने से चेहरे के ब्लड सर्कुलेशन में तेजी आती है, त्वचा हेल्दी होती है औ चेहरे की चमक बढ़ती है।

एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर

नारियल का तेल एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर है और त्वचा की बनावट को सही करने में मददगार है। इसमें विटामिन ए और ई से जो कि कोलेजन बूस्टर की तरह काम करते हैं और स्किन को झुर्रियों से बचाते हैं। इससे अलावा ये एजिंग से बचाने में मददगार है। साथ ही ये फाइन लाइन्स में कमी लाने वाला है जिससे स्किन हेल्दी रहती है और आपको त्वचा से जुड़ी समस्याएं नहीं होती।