Good Friday 2022 Today: इस साल यानी 2022 में गुड फ्राइडे 15 अप्रैल को मनाया जा रहा है। यह ईसाई समुदाय का बेहद प्रमुख त्योहार है। अलग-अलग देशों में इस त्योहार को अलग-अलग नामों से भी जाना जाता है। गुड फ्राइडे को ‘होली फ्राइडे’ या ‘ग्रेट फ्राइडे’ के नाम से भी जाना जाता है। कहा जाता है कि इस दिन यीशु मसीह को सूली पर लटकाया गया था। इसलिए लोग एक दूसरे को बधाई या शुभकामनाएं नहीं देते, फिर आपके मन में सवाल आएगा कि ऐसा है तो फिर इसे गुड फ्राइडे के नाम से क्यों जाना जाता है।
दरअसल, लोगों की भलाई के लिए यीशु मसीह ने अपने प्राण दूसरे के हित के लिए बलिदान किए और दो दिन के बाद संडे के दिन उन्होंने दोबारा जन्म भी लिया। साथ ही जिस दिन उन्हें सूली पर चढ़ाया गया था, उस दिन शुक्रवार था। ईसाई समुदाय के लोग हर साल गुड फ्राइडे का दिन मनाते हैं और यीशु मसीह के कार्यों को याद करते हैं। लोग इस दिन उपवास रखते हैं और यीशु मसीह से प्रार्थना करते हैं साथ ही अपने प्रियजनों को उनके कोट्स और संदेश को भेजकर उन्हें प्रेरणा देते हैं। तो आप भी गुड फ्राइडे के दिन अपने प्रियजनों को यह संदेश भेज सकते हैं-
जरा सा मुस्कुरा देना गुड फ्राइडे का दिन है
शिकवे दिल से भुला देना, गुड फ्राइडे का दिन है
नेकी से नेकी की दुआ करना खुदा से हर वक़्त…
दुआ देना, दुआ लेना गुड फ्राइडे का दिन है!
जिस दिन हमारा मन परमात्मा को याद करने लगेगा
उनमें दिलचस्पी लेना शुरू कर देगा
उस दिन से हमारी परेशानियां
हम में दिलचस्पी लेना बंद कर देंगी
Good Friday
जो बिगड़ी गाड़ियां सुधारे – वो मैकेनिक
जो बिगड़ी मशीने सुधारे – वो इंजीनियर
जो बिगड़े शरीर को सुधारे – वो डॉक्टर
लेकिन जो बिगड़ी तकदीर को संवारे – वो परमात्मा
प्रभु यीशु आप पर सदा कृपावन हों
Good Friday
जीवन में ज्यादा रिश्ते हों या न हों
लेकिन जो भी रिश्ते हैं उनमें
प्यार और एक दूसरे का साथ होना बहुत जरूरी है
प्रभु यीशु मसीह की असीम कृपा आप पर बनी रहे
Good Friday
प्रभु यीशु के चरणों की धूल हैं हम
प्रभु के लिए सारे फूल हैं हम
इन्हीं फूलों को बचाया, बगीचे को सजाया
हमारे पापों को प्रभु ने अपनाया
मनुष्य को ईश्वरता का पाठ पढ़ाया
आज गुड फ्राइडे का पवित्र दिन आया।
यीशु मसीह के अनमोल वचन – Jesus Christ Quotes in Hindi
इंसान को केवल रोटी के लिए ही नही जीना है,
बल्कि ईश्वर के द्वारा बताए गए मार्ग पर चलना ही असली जिंदगी है।
जिस प्रकार माता अपने पुत्र को शांति देती है,
ठीक उसी प्रकार में भी तुम लोगों को शांति दूंगा।
आवश्यकता से अधिक धन रखना,
आपको अशांति के अलावा कुछ नही दे सकता है।
आप आने वाले कल के बारे में सोचकर कभी भी चिंतित मत होना,
क्योंकि हर दिन की अपनी परेशानी होती है,
और वह परेशानी उसी दिन के खत्म होने के साथ चली भी जाती है।
एक दुसरे की सेवा करना ही हमारा धर्म है,
जो लोग दुसरो की मदद करते है ईश्वर उन्हीं की मदद करते है,
इसलिए मन से स्वार्थ और लालच की भावना का त्याग कर देना ही उचित है।
अगर आप सही होना चाहते है,
तो अपनी सारी सम्पति का त्याग करके मेरे शरण में चले आओ,
क्योंकि स्वर्ग में तुम्हे खजाना मिलेगा।
हर कोई जो स्वयं की प्रशंशा करता है उसे विनम्र किया जाएगा,
और हर कोई जो स्वयं को विनम्र करता है उसकी प्रशंसा होगी।
उनसे आप कभी मत डरना जो शरीर को मारते है परन्तु आत्मा को नही मार सकते है,
लेकिन उनसे आप जरुर डरना जो आत्मा और शरीर दोनों को नरक में दुःख दे सकता है।
डॉक्टर की जरूरत स्वस्थ आदमी को नही होती है,
बल्कि बीमार आदमी को होती है,
में पवित्र लोगों को बुलाने के लिए नही,
बल्कि पापियों के पश्चाताप के लिए आया हूं।
मैं मार्ग हूँ, सत्य हूँ और जीवन हूँ,
मेरे पास आये बिना कोई ईश्वर तक नही पहुंच सकता है।
हत्या न करना, आवश्यकता से अधिक धन न रखना, कभी चोरी नही करना,
और झूठ का साथ न देना ही ईश्वर की आज्ञा का पालन करने के समान है।
सभी लोग मेरे सामने झुकेंगे,
और सभी लोग ईश्वर की महिमा का गुणगान करेंगे।
ध्यान से देखो, मैं दरवाजे पर खड़ा हूँ और आपका दरवाजा खटखटा रहा हूँ,
अगर कोई मेरी आवाज सुनकर दरवाजा खोलता है तो मैं अंदर आऊंगा और उसके साथ भोजन करूँगा और वो मेरे साथ करेगा।
जिस किसी ने मेरे नाम के लिए अपने घरों या भाइयों, बहनों या पिता, माता या लड़के-बच्चों, खेतों को छोड़ दिया है,
उसको सौ गुना मिलेगा और वह अनंत जीवन का अधिकारी होगा
यदि कोई इंसान अपनी आत्मा खोकर पूरी दुनिया पा लेता है,
तो उसका क्या लाभ होगा।
मैं शांति तुम्हारे लिए छोड़ता हूँ,
अपनी शांति मैं तुम्हें प्रदान करता हूँ,
मैं तुम्हें उस तरह नही देता जिस तरह संसार देता है,
अपने हृदय को चिंता में मत डालो और चिंतित मत हो।
मेरी अनुग्रह तुम्हारे लिए बहुत है,
क्योंकि मेरा बल निर्बलता समाप्त करता है।
तुम्हें बुरे काम और व्यभिचारिता नही करनी चाहिए,
कभी भी हत्या,चोरी और लालच जैसे बुरे काम नहीं करना चाहिए,
सदैव सच्चाई और ईमानदारी की राह पर चलते हुए दुःखी लोगों की भलाई के लिए काम करना चाहिए।
जो भी मांगता है, उसे दिया जाता है,
जो ढूँढता है उसे मिल जाता है,
और जो खटखटाता है, उसके लिए द्वार खोला जाता है।