Good Friday 2021 Jesus Christ Quotes, Messages, Thoughts: ईसाई धर्म के लोगों के लिए गुड फ्राइडे का दिन बेहद ही खास होता है। इस साल 2 अप्रैल को गुड फ्राइडे मनाया जा रहा है। ईसाई धर्म के लोग इस दिन चर्च जाकर भगवान यीशु को याद करते हैं और उनसे प्रार्थना करते हैं। बता दें, ईसा मसीह ने फ्राइडे के दिन ही अपना शरीर त्यागा था। इसी दिन प्रभु ईसा मसीह को तमाम शारीरिक यातनाएं दी गई थीं। उन्हें सूली पर लटकाकर कीलें ठोकी गई थीं और कांटों का ताज भी पहनाया गया था।

गुड फ्राइडे को ब्लैक फ्राइडे, होली फ्राइडे या ग्रेट फाइडे भी कहा जाता है। इस दिन लोग उपवास रख ईशा मसीह को याद करते हैं और उनसे प्रार्थना करते हैं। गुड फ्राइडे के दिन लोग एक-दूसरे को प्यार भरे संदेश भी भेजते हैं। ऐसे में आप भी अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को यह संदेश भेजकर विश कर सकते हैं-

1. जीवन में ज्यादा रिश्ते हो या न हो,
लेकिन जो भी रिश्ते है उनमें
प्यार और एक दूसरे का साथ होना बहुत जरूरी है…
प्रभु यीशु मसीह की असीम कृपा आप पर बनी रहे…

2. जरा सा मुस्कुरा देना गुड फ्राइडे का दिन है
शिकवे दिल से भुला देना, गुड फ्राइडे का दिन है
नेकी से नेकी की दुआ करना खुदा से हर वक़्त…
दुआ देना, दुआ लेना गुड फ्राइडे का दिन है!

3. प्रार्थना है कि भगवान आपके ऊपर
सदा अपना प्यार, कृप्या और आशीर्वाद
बनाए रखें…
आपको गुड फ्राइडे के पवित्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं।

4. जिस दिन हमारा मन परमात्मा को याद करने लगेगा
उनमें दिलचस्पी लेना शुरू कर देगा
उस दिन से हमारी परेशानियां
हम में दिलचस्पी लेना बंद कर देंगी

5. प्रभु यीशु के चरणों की धूल हैं हम
प्रभु के लिए सारे फूल हैं हम
इन्हीं फूलों को बचाया, बगीचे को सजाया
हमारे पापों को प्रभु ने अपनाया
मनुष्य को ईश्वरता का पाठ पढ़ाया
आज गुड फ्राइडे का पवित्र दिन आया
Good Friday