Good Friday 2020 Jesus Christ Quotes, Messages, Thoughts: ईसाई धर्म के लोगों के लिए गुड फ्राइडे का एक खास महत्व है। इस साल गुड फ्राइडे 10 अप्रैल को है।गुड फ्राइडे को ब्लैक डे, होली डे, ग्रेट फ्राइडे के नाम से भी जाना जाता है। इस दिन को प्रभु ईसा मसीह के बलिदान दिवस के रूप में मनाया जाता है। ईसाईयों के घरों में गुड फ्राइडे के 20 दिन पहले से ही प्रार्थना और व्रत रखने शुरू हो जाते हैं। ईसाई धर्म के लोगों कि यह मान्यता है कि ईसा मसीह ने लोगों की भलाई के लिए अपनी जान दी थी, इसलिए इस दिन को ‘गुड’ कहकर संबोधित किया जाता है। इस दिन लोग एक-दूसरे को मैसेजेज, कोट्स और फोटोज भेजकर ईसा मसीह के प्रेरणादायक विचार को शेयर करते हैं और उसके बलिदान को याद करते हैं।

1. मेरे लिए दरवाजे खोलो, जैसे मैंने खुद को तुम्हारे लिए खोला है।
– ईसा मसीह

2. मैं तुम्हे एक नया आदेश देता हूँ: एक दूसरे से प्रेम करो। जैसे मैंने तुमसे प्रेम किया है, तुम एक दूसरे से प्रेम करो।
– ईसा मसीह

3. ध्यानपूर्वक देखना, मैं हमेशा तुम्हारे साथ हूं, यहां तक कि दुनिया के अंत तक।
– ईसा मसीह

4. वह जो तुम्हारे बीच बिना पाप का है, उसे पहले पत्थर फेंकने दो।
– ईसा मसीह

5. हर कोई जो स्वयं की प्रशंसा करता है उसे विनम्र किया जाएगा, और हर कोई जो स्वयं को विनम्र करता है उसकी प्रशंसा होगी।
– ईसा मसीह

6. जो तुम्हारे भीतर है उसे सामने लाओ, तो वो तुम्हे बचाएगा। यदि जो तुम्हारे भीतर है उसे सामने नहीं लाते हो, तो वो तुम्हे नष्ट कर देगा।
– ईसा मसीह

7. जिस तरह पिता अपने पुत्र से प्रेम करता है ठीक उसी तरह मैने भी तुमसे प्रेम किया।
– ईसा मसीह

8. कल को सोचकर चिंतित मत होना, हर दिन की अपनी परेशानी होती है जो दिन खत्म होने के साथ चली भी जाती है।
– ईसा मसीह

9. शत्रु से प्रेम करना और घृणा रखने वालो के प्रति भी मधुर होना आपके विनम्र होने का परिचायक है।
– ईसा मसीह

10. एक दुसरे की सेवा ही मनुष्य धर्म है जो दुसरो की मदद करते है ईश्वर उनकी मदद करते है इसलिए मन से स्वार्थ और लालच की भावना का त्याग कर देना ही उचित है।
– ईसा मसीह