Gold Rakhi Design for Brother: रक्षाबंधन का त्योहार 09 अगस्त, यानी कल सेलिब्रेट किया जाएगा। इस दिन बहनें अपने भाई की कलाई में राखी बांधती हैं और मिठाई खिलाती हैं। ऐसे में अभी से ही मार्केट में चारों ओर रौनक बढ़ गई है। वहीं, कई बहनें अपने भाई को स्पेशल फील कराने के लिए सोने की राखी भी बांधती हैं। सोने की राखी खूबसूरत दिखने के साथ-साथ लंबे समय तक टिकती भी है।
रक्षाबंधन के लिए वैसे तो मार्केट में राखियों की कई डिजाइन आसानी से मिल जाती हैं। कुछ राखियों में धार्मिक प्रतीक जैसे ओम, स्वास्तिक और गणेश जी के डिजाइनों वाली राखी भी मिल जाती हैं। ऐसे में हम आपके लिए कुछ बेहतरीन राखी की डिजाइन लेकर आए हैं, जिन्हें आप अपने भाई के लिए खरीद सकती हैं।
रक्षाबंधन पर आप अपनी भाई की कलाई पर इस सोने की राखी को बांध सकती हैं। लाल धागे के साथ सुनहरी कारीगरी के साथ यह राखी काफी यूनिक भी लग रही है।
आप अपने भाई की कलाई पर सोने की गणेश डिजाइन की राखी को भी बांध सकती हैं। यह काफी शुभ होने के साथ-साथ काफी यूनिक भी है। लाल धागे और सुनहरी मोतियों के साथ इनकी खूबसूरती और भी बेहतर लग रही है।
अगर आप अपने भाई के लिए प्रीमियम और शानदार राखी की तलाश में हैं, तो आप इनमें से किसी राखी डिजाइन को चुन सकती हैं। यहां कई तरह की राखियां दिख रही हैं, जो आपके भाई की कलाई के लिए एकदम परफेक्ट हैं।
आप ऊं डिजाइन वाली राखी को भी मार्केट से खरीद सकती हैं। यह राखी भी आपके भाई की कलाई पर काफी बेहतर लगेगी।