How To Look Cheap Saree Expensive: करवा चौथ पर हर महिला सबसे सुंदर दिखना चाहती है। महिलाएं कई दिन पहले ही इसके लिए शॉपिंग करना शुरू कर देती हैं। करवा चौथ का व्रत इस बार 10 अक्टूबर को रखा जाएगा। इस दिन महिलाएं 16 श्रृंगार करती हैं। लाल रंग के कपड़े पहनने का इस दिन विशेष महत्व होता है। करवा चौथ पर यह जरूरी नहीं है कि आप हर बार महंगी, डिजाइनर और हैवी साड़ी ही खरीदें।
अगर आप लाल रंग की साड़ी पहनने वाली हैं लेकिन आपकी साड़ी बहुत ज्यादा हैवी या स्टाइलिश नहीं है तो परेशान होने की जरूरत नहीं है। यहां हम आपके साथ कुछ ऐसे टिप्स शेयर करने जा रहे हैं जिनसे आप अपनी सस्ती साड़ी को भी महंगा दिखा सकती हैं। इतना ही नहीं लाल साड़ी में बला की खूबसूरत दिख सकती हैं। इसके लिए बस आपको ये टिप्स फॉलो करने होंगे।
साड़ी ड्रेपिंग का स्टाइल करें चेंज
करवा चौथ पर स्टाइलिश और ग्लैमरस लुक पाने के लिए आप साड़ी ड्रेपिंग का स्टाइल चेंज कर सकते हैं। साड़ी का ड्रेपिंग चेंज करने से उसका लुका काफी बदल जाता है। अपनी बॉडी के हिसाब से आप अलग अंदाज में इसे पहन सकती हैं।
फैंसी ब्रोच का करें इस्तेमाल
अगर आपके पास सिंपल साड़ी है और उसे आप करवा चौथ पर पहनने का विचार बना रही हैं तो उसके साथ आप फैंसी ब्रोच का इस्तेमाल कर सकती हैं। इससे आपकी साड़ी अच्छी दिखेगी।
ट्राई करें ब्रालेट ब्लाउज
सिंपल या प्लेन साड़ी के साथ आप करवा चौथ पर ब्रालेट ब्लाउज पहन सकती हैं। इससे आपको यंग लुक मिलेगा। साथ ही इसके साथ आप जब ज्वैलरी पहनेंगी तो सुंदर लुक मिलेगा।