सर्दियों में गीले जूते सुखाना किसी टेंशन से कम नहीं होता है। दरअसल, इस मौसम में धूप कम निकलती है और हीटर के पास रखने से जूते खराब होने का डर भी बना रहता है। गीले जूते पहनने से बदबू तो होती ही है, साथ ही इससे फंगस और बैक्टीरिया पनपने का खतरा भी बना रहता है। हालांकि, आप कुछ खास टिप्स को फॉलो करके गीले जूते आसानी से सुखा सकते हैं।

अखबार का करें उपयोग

गीले जूते सुखाने के लिए आप अखबार का उपयोग कर सकते हैं। इसके लिए सबसे पहले जूतों के फीते और इनसोल निकाल लें। अब पुराने अखबार को मरोड़कर जूतों के अंदर अच्छी तरह भर दें। दरअसल, अखबार नमी को तेजी से सोख लेता है। अगर जूते बहुत ज्यादा गीले हैं, तो करीब 3 घंटे बाद अखबार बदल दें। इस उपाय से जूते जल्दी सूख जाते हैं।

पंखे की हवा में रखें

सर्दियों में जूतों को हीटर या आग के पास रखना नुकसानदायक हो सकता है। ऐसे में जूतों को सुखाने के लिए आप पंखे का उपयोग कर सकते हैं। लगातार एयर फ्लो से जूते आसानी से सूख जाते हैं। हीटर की तुलना में इससे खराब होने का डर भी नहीं होता है।

सिलिका जेल या चावल से सुखाएं जूते

अगर आपके पास सिलिका जेल के पैकेट हैं, तो उन्हें जूतों के अंदर डाल दें। ये नमी को तेजी से खींच लेते हैं। वहीं, अगर सिलिका जेल न हो, तो कच्चे चावल भी एक बेहतर विकल्प हैं। जूतों को किसी डिब्बे में रखकर चारों ओर चावल भर दें और ऊपर से ढक्कन बंद कर दें। इससे कुछ घंटों में जूतों की नमी कम हो जाएगी।

नमक से सुखाएं जूते

जूते को आप नमक से भी सुखा सकते हैं। इसके लिए एक पैन में मोटा नमक लें और उसे हल्का गर्म कर लें। हालांकि, इस बात का ध्यान रखें कि नमक अधिक गर्म न हो। अब इस नमक को किसी सूती कपड़े या मोजे में भरकर जूतों के अंदर रख दें। इससे जूते जल्दी सूख जाते हैं और बदबू भी दूर हो जाती है।