बारिश का मौसम आते ही घरों में छिपकली और कॉकरोच का आतंक बढ़ जाता है। खासकर दीवारों, बाथरूम आदि कई जगहों पर छिपकलियां दिखाई देने लगती हैं। ये डरावनी लगने के साथ-साथ स्वच्छता के लिए भी हानिकारक होती हैं।

कई बार लोग इन्हें भगाने के लिए तरह-तरह के केमिकल वाले प्रोडक्ट का उपयोग करते हैं, लेकिन इनमें मौजूद केमिकल कई बार घातक साबित हो सकते हैं। ऐसे में आप कुछ आसान टिप्स अपनाकर इन्हें भगा सकते हैं। इससे घर में छिपकली और कॉकरोच दोबारा नहीं आएंगे।

छिपकली भगाने के लिए घरेलू उपाय: Home Remedies to Get Rid of Cockroaches and Lizards

काली मिर्च स्प्रे का करें उपयोग

छिपकली और कॉकरोच को भगाने के लिए आप काली मिर्च से बने स्प्रे का उपयोग कर सकते हैं। इसके लिए एक स्प्रे बोतल में पानी भरें और उसमें दो चम्मच काली मिर्च पाउडर मिला दें। इसे अच्छी तरह मिलाने के बाद, जहां-जहां छिपकलियां या कॉकरोच नजर आएं, वहां इसका छिड़काव करें। काली मिर्च में तेज गंध होती है, जिससे ये दूर भागते हैं।

प्याज और लहसुन से भगाएं छिपकली और कॉकरोच

छिपकली और कॉकरोच को भगाने में प्याज और लहसुन भी काफी कारगर होते हैं। इसके लिए, जहां से ये आते हैं, वहां प्याज या लहसुन के टुकड़े काटकर रख दें। इनकी गंध छिपकली और कॉकरोच बर्दाश्त नहीं कर पाते, जिससे वे घर में नहीं आते।

नेफ्थलीन की गोलियों का करें उपयोग

नेफ्थलीन की गोलियों के उपयोग से भी आप घर में आने वाली छिपकलियों और कॉकरोच को आसानी से भगा सकते हैं। इसकी तीखी गंध इन कीड़ों को पास नहीं आने देती। आप इन गोलियों को अलमारियों, रसोई, बाथरूम या कोनों में रख सकते हैं, जहां इनका आना-जाना अधिक होता है। हालांकि, इन्हें बच्चों से दूर रखें।

पौधों में जान डाल देगा नींबू का छिलका, फेंकने की बजाय इस तरह बनाएं देसी खाद

बेकिंग सोडा से भगाएं कॉकरोच

छिपकली और कॉकरोच को भगाने के लिए आप बेकिंग सोडा का भी उपयोग कर सकते हैं। इसके लिए एक स्प्रे बोतल में पानी के साथ बेकिंग सोडा और चीनी मिलाएं। अब इस मिश्रण को कॉकरोच के आने-जाने वाले रास्तों पर छिड़क दें। इससे ये कीड़े घर में प्रवेश नहीं कर पाएंगे।

नींबू के रस का करें उपयोग

नींबू के रस से आप आसानी से कॉकरोच को भगा सकते हैं। इसके लिए फर्श की सफाई करते समय पानी में नींबू का रस मिला दें। अब इस पानी से फर्श की सफाई करें। इसकी गंध से कॉकरोच दूर रहते हैं। उम्मीद है यह जानकारी आपको पसंद आई होगी। आगे पढ़िएः Sawan Somwar 2025: सावन सोमवार व्रत में शाम को क्या खाएं? ये 5 चीजें दूर करेंगी पूरे दिन की थकान