HARI CHANDAN KAISE BANTA HAI: भगवान विष्णु की पूजा श्रद्धाभाव से करने से सभी तरह के कष्ट दूर हो जाते हैं। यूं तो भगवान विष्णु को पीले चंदन, लाल चंदन, केसर चंदन जैसे कई तरह के चंदन से तिलक लगाया है। इनमें से सबसे ज्यादा शुभ हरि चंदन माना जाता है। शास्त्रों में भी इस बात का जिक्र किया गया है कि हरि चंदन बेहद शुभ होता है। बाजार में यह बड़ी आसानी से मिल जाता है, लेकिन आप इसे शुद्ध तरीके से घर में भी तैयार कर सकते हैं। अगर आप भगवान विष्णु की रोजाना पूजा करते हैं या फिर गुरुवार को उपवास करते हैं तो ये आपके बहुत काम आएगा।
घर में इस तरह बनाएं हरि चंदन
इन चीजों की पड़ेगी जरूरत
तुसली की सूखी लकड़ियां
कुमकुम
हल्दी
गंगाजल
हरि चंदन बनाने का सही तरीका
घर में शुद्ध हरि चंदन बनाने के लिए सबसे पहले सिलबट्टा या पीसने वाली कोई भारी चीज ले लें। अब आपको हल्दी, कुमकुम लेना है। इसमें थोड़ा सा गंगाजल मिलाएं। फिर तुलसी की सूखी लकड़िया डालकर पीस लें। ऐसा बताया जाता है कि तुलसी की लकड़ियां डालने से ही यह भगवान विष्णु का अति प्रिय चंदन बन जाता है। लीजिए तैयार है आपका हरि चंदन।
