Deemak Ko Kaise Bhagaye: बारिश के मौसम में घरों में दीमक का खतरा काफी बढ़ जाता है। कई बार यह लकड़ी, किताबें, फर्नीचर और घर की अन्य चीजों पर लग जाती है, जिससे ये धीरे-धीरे उन्हें खोखला कर देती हैं और पता भी नहीं चल पाता है। अगर आपके घर में भी दीमक का आतंक बढ़ गया है, तो इसे आसानी से भगा सकते हैं। यहां हम आपके लिए कुछ घरेलू उपाय लेकर आए हैं, जिनसे आप दीमक से छुटकारा पा सकते हैं।

नीम के तेल का करें उपयोग

दीमक को भगाने के लिए आप नीम के तेल का उपयोग कर सकते हैं। दरअसल, नीम में कई तरह के गुण पाए जाते हैं, जो दीमक को मारने और उनके फैलाव को रोकने में मदद करते हैं। इसके लिए आप सबसे पहले नीम के तेल को एक स्प्रे बोतल में डालें और दीमक वाले स्थान पर छिड़काव करें। आप इसे हर दो से तीन दिन में छिड़क सकते हैं। कुछ दिनों में दीमक पूरी तरह खत्म हो सकती है।

फिटकरी के पानी का करें छिड़काव

फिटकरी से भी आप दीमक को आसानी से भगा सकते हैं। इसके लिए आधा लीटर पानी में करीब 500–600 ग्राम पाउडर घोल लें। अब इस घोल को एक स्प्रे बोतल में डालें और दीमक वाली जगह पर छिड़क दें। फिटकरी की तेज गंध से दीमक मर जाएंगे।

चूहों ने घर में मचा रखा है आतंक? इन 3 टिप्स से बिना मारे ही मिलेगा छुटकारा

नमी के कारण तेजी से होता है फैलाव

घरों में दीमक का फैलाव नमी के कारण तेजी से होता है। ऐसे में घरों में वेंटिलेशन की व्यवस्था सही रखें। अगर कहीं पानी की लीकेज है, तो उसे तुरंत ठीक कर लें। लकड़ी के फर्नीचर को समय-समय पर धूप में रखें। इस तरह बिना किसी केमिकल के उपयोग से आप घर से दीमक को हमेशा के लिए खत्म कर सकते हैं।

बाथरूम की गंदगी कैसे साफ करें? इस तरह मिनटों में चमक उठेगा कोना-कोना