स्वादिष्ट भोजन के लिए ज्यादातर लोग अपने खाने में प्याज और लहसुन का इस्तेमाल करते हैं। सब्जी में प्याज और लहसुन का पेस्ट डालने से ग्रेवी बेहद ही थिक हो जाती है, जो खाने के स्वाद को बढ़ा देती है। हालांकि, प्याज और लहसुन काटने के कारण हाथों में बदबू रह जाती है, जो साबुन से हाथों को धोने पर भी नहीं जाती। इसको लेकर एक्सपर्ट्स का मानना है कि प्याज और लहसुन में सल्फर की मात्रा पाई जाती है, जिसके कारण इनसे बदबू आती है। अगर आप भी हाथों में प्याज और लहसुन की बदबू आने से परेशान हैं तो कुछ घरेलू उपाय हैं, जो आपकी मदद कर सकते हैं।
सेब का सिरका: हाथों में प्याज और लहसुन की बदबू से छुटकारा पाने के लिए आप सेब के सिरके का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए प्याज और लहसुन को काटने के बाद सिरके की कुछ बूंदे अपने हाथ में लगाकर अच्छी तरह से रगड़ लें। बाद में पानी से हाथों को धो लें।
नींबू का रस: अगर तमाम प्रयासों के बाद भी आपके हाथों से लहसुन और प्याज की बदबू नहीं जा रही है तो इसके लिए नींबू का रस का इस्तेमाल करें। नींबू के रस की कुछ बूंदों को अपने हाथों में लगाकर कुछ देर तक ऐसे ही रखें। बाद में ठंडे पानी से अपने हाथों को धो लें।
सॉल्ट वॉश: इसके लिए हैंड वॉश और नमक को अपने हाथों में एक-साथ लगाकर रगड़ें। बाद में ठंडे पानी से धो लें। इस नुस्खे से प्याज और लहसुन की बदबू आपके हाथ से दूर हो जाएगी।
टूथपेस्ट: प्याज और लहसुन की बदबू से छुटकारा पाने के लिए आप फ्लोराइड बेस टूथपेस्ट का इस्तेमाल कर सकते हैं। इस बात का ध्यान रखें की टूथपेस्ट जेल बेस्ड न हो। इसे अपने हाथों में लगाकर अच्छी तरह से रगड़ें। बाद में पानी से हाथों को धो लें।
स्टेनलेस स्टील: लहसुन और प्याज की बदबू से छटुकारा दिलाने में यह उपाय बेहद ही कारगर है। इसके लिए स्टेनलेस स्टील का बर्तन लेकर उसके किनारे से अपने हाथों को ठंडे पानी के नीचे रगड़ें। दरअसल, लहसुन और प्याज में मौजूद सल्फर जब किसी धातु और पानी के साथ प्रतिक्रिया करता है तो उसकी बदबू कम हो जाती है।