गर्मियों के मौसम में ज्यादातर महिलाएं शॉर्ट ड्रेसिस पहनना पसंद करती हैं। हालांकि कभी-कभी जांघों का गहरा रंग उनके लिए मुसीबत बन जाता है। इसके कारण महिलाएं और लड़किया शॉर्ट्स और स्कर्ट्स पहनने में हिचकिचाती हैं। स्किन प्रॉब्लम्स में जांघों का कालापन एक आम समस्या है। इसकी वजह से लड़कियां अपनी पसंदीदा ड्रेसिस नहीं पहन पातीं। अगर इनर थाइज के डार्क रंग को नजरअंदाज कर दिया जाए तो समस्या धीरे-धीरे बढ़ जाती है।

इस वजह से पड़ता है जांघों का रंग काला: इनर थाइज के काले पड़ने की कई वजह हो सकती हैं। जिनमें त्वचा का सूखापन, हार्मोनल असंतुलन, तंग कपड़ों के कारण होने वाला घर्षण और हाइपरपिग्मेंटेशन शामिल हैं। इसके अलावा जब शरीर में यूरिक एसिड की स्तर बढ़ जाता है तो इसके कारण भी जांगों का अंदरूनी हिस्सा काला पड़ने लगता है। लेकिन घरेलू उपायों की मदद से इनर थाइज के कालेपन की समस्या से निजात पाया जा सकता है।

-नारियल का तेल और नींबू का रस: नींबू में मौजूद विटामिन सी पिगमेंटेशन की समस्या से निपटने के साथ ही डेड स्किन सेल्स की मरम्मत भी करता है। इसके लिए नारियल के तेल में नींबू के रस की कुछ बूंदे मिला लें। फिर इस मिश्रण को प्रभावित हिस्से पर लगाकर 10-15 मिनट के लिए ऐसे ही छोड़ दें। इससे डार्क रंग धीरे-धीरे हल्का पड़ने लगता है।

-हल्दी और दही: हल्दी में मौजूद ब्लीचिंग गुण त्वचा की रंगत को निखारने का काम करते हैं। इसके लिए एक चम्मच दल्दी में थोड़ी-सी दही मिलाकर इसका पेस्ट बना लें। फिर इस पेस्ट को प्रभावित हिस्सा पर लगाएं। कुछ समय के लिए इसे सूखने दें और बाद में पानी से धो लें। नियमित तौर पर यह नुस्खा अपनाने से आपको फर्क पता चलने लगेगा।

-सेब का सिरका: स्वास्थ्य के साथ-साथ स्किन प्रॉब्लम्स के लिए भी सेब का सिरका काफी फायदेमंद होता है। यह जांघों के गहरे रंग से निजात दिला सकता है। इसके लिए सेब के सिरके में थोड़ा-सा पानी मिला लें। फिर इसे रूई की मदद से प्रभावित हिस्से पर लगाएं। सूखने के बाद त्वचा को पानी से धो लें। यह नुस्खा त्वचा को मॉइश्चराइज करने के साथ ही उसे मुलायम भी बनाता है।