सर्दियों के मौसम में अक्सर त्वचा रूखी होने लगती है। वहीं, इसका असर कई बार सबसे ज्यादा एड़ियों पर दिखाई देता है। दरअसल, ठंडी हवा, नमी की कमी और सही देखभाल न होने के कारण एड़ियां फटने लगती हैं। फटी एड़ियों में कई बार दर्द, जलन और खून निकलने जैसी समस्या भी हो जाती है।
ऐसे में इन्हें ठीक करने के लिए अधिकतर लोग केमिकल वाले प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते हैं, जो कई बार नुकसानदेह भी हो सकते हैं। ऐसे में आप घर पर ही देसी बाम बनाकर उसका उपयोग कर सकते हैं। यह बाम एड़ियों को गहराई से पोषण देकर स्किन को मुलायम बनाता है।
घर पर देसी बाम बनाने की सामग्री
2 चम्मच नारियल तेल
1 चम्मच देसी घी
1 चम्मच शुद्ध मोम (Beeswax)
1 विटमामि E कैप्सूल
खुशबू के लिए 2-3 बूंद लैवेंडर या टी ट्री ऑयल
घर पर देसी बाम कैसे बनाएं?
घर पर देसी बाम बनाने के लिए सबसे पहले एक छोटे पैन में शुद्ध मोम लें और उसे पिघलाएं। अब इसमें नारियल तेल और देसी घी डालकर अच्छी तरह मिला लें। जब ये तीनों चीजें अच्छे से मिल जाएं, तो गैस बंद कर दें।
इसके बाद इसमें विटामिन E कैप्सूल का तेल और एसेंशियल ऑयल मिला दें। आप चाहें तो 2-3 बूंद लैवेंडर या टी ट्री ऑयल भी मिला सकते हैं। अब इस मिश्रण को किसी साफ डिब्बे में डालकर ठंडा होने दें। ठंडा होने के बाद यह गाढ़े बाम में बदल जाएगा।
एड़ियों पर देसी बाम कैसे लगाएं?
इस देसी बाम को आप अपनी फटी एड़ियों पर लगा सकते हैं। इसके लिए सबसे पहले पैरों को गुनगुने पानी में 10-15 मिनट तक भिगो लें। इसके बाद तौलिये से एड़ियों की डेड स्किन को हल्के हाथ से साफ करें। अब इस देसी बाम को एड़ियों पर अच्छी तरह लगाकर मसाज करें और कॉटन के मोजे पहन लें। इससे बाम पूरी रात स्किन में अच्छी तरह समा जाएगा।
Disclaimer: आर्टिकल में लिखी गई सलाह और सुझाव सिर्फ सामान्य जानकारी है। किसी भी प्रकार की समस्या या सवाल के लिए एक्सपर्ट से जरूर परामर्श करें।
