आज के समय में लोग ब्लैकहेड्स की समस्या से जूझ रहे हैं। त्वचा संबंधी परेशानियों में यह बेहद ही आम समस्या है। ब्लैकहेड्स छोटे-छोटे कील की तरह होते हैं, जो त्वचा के पोर्स में तेल और डेड स्किन के भर जाने से होते हैं। इनके कारण स्किन काली पड़ जाती है। अंग्रेजी में ब्लैकहेड्स को बम्प कहा जाता है। इसके कारण त्वचा काली दिखने लगती है। त्वचा पर ब्लैकहेड्स की जड़ें अंदर तक होती हैं, जिसे हटाना काफी मुश्किल होता है।
बता दें, ब्लैकहेड्स प्रदूषण के अलावा हॉर्मोनल बदलाव, ब्यूटी प्रोडक्ट्स का ज्यादा इस्तेमाल और त्वचा की सही तरह से देखभाल न करने के कराण भी हो सकती है। इस समस्या से छुटकारा पाने के लिए लोग तरह-तरह के ब्यूटी प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन कभी-कभी यह केमिकलयुक्त प्रोडक्ट्स फायदे की जगह नुकसान भी पहुंचा देते हैं। ऐसे में आप इन टिप्स की मदद से ब्लैकहेड्स की समस्या से निजात पा सकते हैं।
ब्लैकहेड्स हटाने के लिए अपनाएं ये टिप्स:
स्टीम: स्टीम यानी भाप त्वचा से ब्लैकहेड्स हटाने में बेहद ही कारगर है। यह रोम छिद्रों को खोलने में मदद करता है। जिससे सीबम तक पहुंचना और उसे निकालना बेहद ही आसान हो जाता है। ऐसे में आप ब्लैकहेड्स से निजात पाने के लिए नियमित तौर पर भाप ले सकते हैं।
डबल क्लीनिंग: स्टीम लेने के बाद त्वचा को एक्सफोलिएट करना बेहद ही जरूरी है। इसके लिए आप स्क्रब की मदद ले सकते हैं। स्क्रब स्किन पोर्स को ढीला करने में मदद करते हैं। त्वचा को ढंग से एक्सफोलिएट करने के लिए पहले फेस क्लींजर का इस्तेमाल करें, इसके बाद स्क्रब की मदद लें।
जहां क्लींजर त्वचा पर मौजूद गंदगी को दूर करता है वहीं, स्क्रब ब्लैकहेड्स को जड़ से हटाने में मदद करता है।
मास्क: एक्सपर्ट्स की मानें तो ब्लैकहेड्स की समस्या से छुटकारा दिलाने में पील ऑफ मॉस्क बेहद ही कारगर है। इसके लिए आप चारकोल, टी ट्री और नेचुरल क्ले मास्क का इस्तेमाल कर सकते हैं। यह ब्लैकहेड्स निकालने और बैक्टीरिया को खत्म करने में मदद करते है।
तेल सोखने वाले क्ले मास्क ब्लैकहेड को सतह से निकालने में मदद करता है। त्वचा से मास्क हटाने के बाद स्किन को मॉइश्चराइज जरूर करें।