Generation Beta: जन्म और मृत्यु इस दुनिया का नियम है। दुनिया में समय-समय पर लोग पैदा होते हैं और इन्हें पीढ़ियां या अंग्रेजी में Generation कहा जाता है। जैसे आपके दादा जी के बाद आपके पापा की पीढ़ी आई, उनके बाद आप पैदा हुए और आपके बाद एक और अलग पीढ़ी या जेनरेशन आएगी। अब, इन जेनरेशन को भी अलग-अलग नाम दिए जाते हैं, ताकि इन नामों के जरिए हम उनके बारे में आसानी से बात कर सकें।

इन्हीं नामों में से एक थे मिलेनियल्स (Millennials) जिन्हें Gen Y भी कहा जाता है, जनरेशन Z (Gen Z) और अल्फा जेनरेशन (Gen Alpha), आपने इनके बारे में सुना भी होगा। हालांकि, इन दिनों इंटरनेट पर एक और नया टर्म खूब ट्रेंड कर रहा है। ये खास टर्म है जेनरेशन बिटा Generation Beta, यहां हम आपको इसी नई टर्म के बारे में बता रहे हैं। आइए समझते हैं इस बारे में विस्तार से-

क्या है Generation Beta?

गौरतलब है कि अभी 2 दिन पहले ही नए साल की शुरुआत हुई है। वहीं, आपको बता दें कि साल 2024 के बाद 2025 में पैदा होने वाले बच्चों को ही जेनरेशन बीटा का नाम दिया गया है। यानी अब जो बच्चे पैदा होंगे उन्हें जेनरेशन बीटा या बीटा किड्स कहा जाएगा।

कब से कब तक होगी जेनरेशन बिटा?

साल 2025 से लेकर 2039 तक पैदा होने वाले बच्चों को जेनरेशन बीटा कहा जाएगा। वहीं, जेन बीटा से पहले साल 2010 से लेकर 2024 में पैदा हुए बच्चों को जेन अल्फा कहा जाता है।

कौन होते हैं Gen Z?

Gen Z या जेनरेशन जेड उन लोगों को कहा जाता है, जिनका जन्म 1990 से लेकर साल 2012 तक हुआ हो। ठीक इसी तरह 1981 से 1996 के बीच जन्मे लोगों को मिलेनियल्स कहते हैं।

कुल मिलाकर जैसे-जैसे समय बदलता है और नई पीढ़ी आती है, वैसे-वैसे उनके बारे में आसानी से बात करने के लिए उन्हें अलग-अलग नाम दिए जाते हैं। Gen Alpha के बाद Gen Beta आया और आगे भी इसी तरह के नाम दिए जाएंगे।

उम्मीद है ये जानकारी आपको पसंद आई होगी। इससे अलग यहां क्लिक कर पढ़ें- इंट्रोवर्ट लोग कैसे होते हैं, क्या बेहद अंतर्मुखी होना बुरा है?