Hairfall and Dandruff Removal Tips: औरत हो या आदमी हर किसी को घने और मजबूत बालों की चाहत होती है। आजकल के आधुनिक जीवन में बाल झड़ने की समस्या हर व्यक्ति के लिए एक आम बात हो गयी है। इस समस्या का आम होना लोगों को इसलिए हैरान नहीं करता है क्योंकि आज के समय में लोगों की जीवनशैली बेहद खराब हो चुकी है। ज्यादातर लोग दूषित खान-पान व वातावरण के बीच ही रहते हैं। चिंता, हार्मोन्स में गड़बड़, गलत खाने-पीने की आदतें, रोग, रूसी यानि कि डैंड्रफ, आदि बाल झड़ने के मुख्य कारण हैं। इन परेशानियों से बचने के लिए लोग कई केमिकल युक्त हेयर प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते हैं जिससे बाल बेजान और रूखे हो जाते हैं। ऐसे में बालों को झरने से रोकने में घरेलू उपाय सबसे उपयुक्त हैं, इन्हीं में से एक है लहसुन का इस्तेमाल।
बालों को झरने से रोकता है लहसुन: लहसुन में मौजूद सेलेनियम और सल्फर बालों को मजबूत बनाने में मददगार होते हैं। इसके इस्तेमाल से न केवल बालों का झरना कम होता है बल्कि ये नए बाल उगाने में भी मदद करते हैं। बालों में पोषण की पूर्ति के लिए भी लहसुन का इस्तेमाल जरूरी है। लहसुन में एंटी बैक्टीरियल गुण होते हैं जो सिर में किसी भी प्रकार के कीटाणु, फफूंदी या खमीर से हुए संक्रमण से निजात दिलाता है। इससे सिर की खाल पर संक्रमण नहीं होता जिससे बाल कम झरते हैं। इतना ही नहीं लहसुन का तेल बालों में लगाने से इरिटेटेड स्काल्प शांत होते हैं और सिर से डैंड्रफ की समस्या भी दूर होती है।
कैसे करें यूज: आप चाहें तो इसे पीसकर भी बालों में लगा सकते हैं, लेकिन लहसुन की स्ट्रॉन्ग स्मेल की वजह से लोग डायरेक्ट लहसुन के इस्तेमाल से बचते हैं। इसलिए लहसुन को किसी दूसरे तत्व के साथ बालों में लगाने की सलाह दी जाती है। आप इसे शैम्पू में डालकर यूज कर सकते हैं। वहीं, कुछ लोग लहसुन से बने तेल को भी अपने बालों में लगाते हैं। लहसुन का तेल बनाने के लिए इसकी कुछ कलियां ले लें और उन्हें पीसकर ऑलिव ऑयल या नारियल तेल में मिला लें। अब इस तेल को पैन में डालें और सिर्फ हल्का गर्म होने दें। जब तेल हल्का गर्म हो जाए तो इसे एक शीशे के बोतल में रख लें। इस बोतल को एक हफ्ते के लिए किसी ठंडी जगह में रखें ताकि लहसुन के गुण तेल में अच्छे से घुल मिल जाएं। उसके बाद बालों में लगाने के लिए लहसुन का तेल तैयार है।
ये हैं दूसरे तरीके: लहसुन के तेल में शहद मिलाकर आप बालों के लिए हेयर मास्क तैयार कर सकते हैं। बालों की लंबाई के हिसाब से शहद लें और उसमें थोड़ा सा लहसुन का तेल मिला लें। आधा घंटा बालों पर लगाए रखें और फिर शैंपू कर लें। आप चाहें तो लहसुन का रस निकाल कर इसे अपने शैम्पू में भी मिला सकते हैं। वहीं, लहसुन के रस में शहद और अदरक मिला कर सीरम भी बना सकते हैं, दूसरे तत्व मौजूद होने की वजह से लहसुन का स्मेल चला जाएगा।