Gardening Tips in Hindi: सर्दी के मौसम में पेड़-पौधों का केयर अलग तरीके से किया जाता है। इस मौसम में गर्मी के पौधों को अलग तो सर्दी के पौधों को अलग तरीके से देखभाल करना पड़ता है। ठंड आते ही सर्दी के मौसम वाले पौधों पर फूल खिलना शुरू हो जाता है तो गर्मी के पौधे अधिक सर्दी के कारण सूखने लगते हैं।
गार्डन को हरा भरा कैसे रखें?
अगर आप भी घर पर गार्डनिंग करने के शौकीन हैं तो हम आपके लिए कुछ बेहतरीन टिप्स लेकर आए हैं, जिसकी मदद से आप अपने पौधों को सर्दी में भी बेहतर तरीके से केयर कर सकते हैं। अगर आप भी इन तरीकों को फॉलो करेंगे तो आपके पौधों पर फूल काफी अच्छे से आएंगे।
पौधों को कितनी बार पानी देना चाहिए?
सर्दी के मौसम में पौधों को पानी काफी कम देना चाहिए। इस समय मिट्टी देर से सुखती है, जिसके कारण पौधों को पानी की कम जरूरत होती है। पौधों में पानी देने से पहले मिट्टी की चांच कर लें। अगर मिट्टी ऊपर से सूखी हो तभी पानी डालें। आप आपने पौधों में सुबह के समय पानी दे सकते हैं। इससे पौधों में दिन भर नमी बनी रहेगी।
पौधों में कौन सा खाद डालना चाहिए?
सर्दी के मौसम में पौधों में खाद का भी अधिक ध्यान रखना पड़ता है। इस मौसम में जैविक खाद देना काफी अच्छा होता है। दरअसल, सर्दियों में पौधों की वृद्धि धीमी हो जाती है, ऐसे में पौधों में काफी कम मात्रा में खाद डालना चाहिए।
पौधों से हटाएं सूखे पत्ते
वैसे तो पौधों से सूखे पत्ते और खराब टहनियों को हटाना चाहिए, लेकिन सर्दी के मौसम में पौधों में इस तरह की समस्या अधिक देखने को मिलती है। ऐसे में पौधों की खराब हो चुकी टहनियों को समय-समय से हटाना चाहिए। पौधों से सूखे पत्ते और सूखे टहनियों को हटाने से पौधे बेहतर रहते हैं और उनकी ग्रोथ तेजी से होती है। अगर आप तुलसी के बीज से पौधा उगाना चाहते हैं तो पूरी खबर यहां क्लिक कर पढ़ सकते हैं।
