Garba-Dandiya Night 2025: नवरात्रि का त्योहार आते ही हर जगह गरबा और डांडिया की धूम देखने को मिलती है। इस दौरान महिलाएं खास तौर पर रंग-बिरंगे परिधान पहनती हैं। अधिकतर महिलाएं चनिया-चोली पहनकर तैयार होती हैं। साथ ही अपने लुक को पारंपरिक के साथ मॉडर्न बनाने के लिए ज्वेलरी भी पहनती हैं।
ऐसे में अगर आप भी गरबा और डांडिया नाइट के लिए ज्वेलरी की तलाश में हैं, तो हम आपके लिए कुछ ऑक्सीडाइज्ड ज्वेलरी के डिजाइन लेकर आए हैं, जिन्हें आप ट्राई कर सकती हैं।
दरअसल, ऑक्सीडाइज्ड ज्वेलरी का ट्रेंड इन दिनों सबसे ज्यादा है। ऐसे में गरबा और डांडिया के लिए यह सबसे बेस्ट ऑप्शन हो सकता है। ऑक्सीडाइज्ड ज्वेलरी आपके पूरे ड्रेस-अप को और भी स्टाइलिश बना देती है। बड़े इयररिंग्स से लेकर हैवी नेकलेस, चूड़ियां और रिंग्स तक कई तरह के डिजाइन मार्केट में उपलब्ध हैं, जिन्हें आप गरबा नाइट पर पहनकर सबका ध्यान अपनी ओर खींच सकती हैं।
नवरात्रि के 9 दिन और नौ रंग… यहां जानें किस दिन कौन से रंग के कपड़े पहनने चाहिए