बॉलीवुड एक्ट्रेस कृति सेनन (Kriti Sanon) इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘गणपत’ को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं। इस फिल्म में अदाकारा टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) के साथ नजर आने वाली हैं। इस बीच अपनी फिल्म के प्रमोशन के लिए एक डांस रिएलिटी शो पर पहुंची कृति किसी और वजह को लेकर ही लाइमलाइट में आ गई हैं। दरअसल, शो में कृति इतना महंगा आउटफिट पहनकर पहुंची थीं जिसके बारे में सुनकर नेटिजन्स हैरान रह गए हैं। आइए आपको बताते हैं इस ड्रेस की पूरी डिटेल्स-

फिल्म के प्रमोशन में कृति खूबसूरत ब्लैक थाई-हाई स्लिट ड्रेस में नजर आईं। इससे जुड़ी कुछ तस्वीरें अदाकारा की स्टाइलिस्ट सुकृति ग्रोवर (Sukriti Grover) ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर भी की हैं। इसके बाद से ही कृति का ये लुक वायरल हो रहा है। तस्वीरों में अदाकारा के अंदाज से नजर हटाना फैंस के लिए मुश्किल हो रहा है।

यहां देखें कृति सेनन की फोटोज

जानकारी के अनुसार, कृति की ये ग्लैमरस ड्रेस लक्जरी ब्रांड अलेक्जेंडर मैक्वीन फॉल 23 कलेक्शन (Alexander McQueen Fall 2023) से है। जैसा की फोटोज में देखा जा सकता है, ड्रेस को रिच ब्लैक लेदर से तैयार किया गया है। ट्विस्टेड फनल नेक, जिप, बेल्ट की​ डिटेलिंग के साथ ड्रेस की मैक्सी लेंथ, फिगर फिटिंग और एस्मेट्रिक डिजाअन इसे बेहद खास बना रही है। कृति ने इस ड्रेस को ब्लैक स्टड ईयरिंग्स और ब्लैक पम्प्स के साथ केरी किया है। बात मेकअप की करें, तो अदाकारा ने स्मोकी आईज और न्यूड लिपस्टिक के साथ अपने लुक को कंप्लीट किया है, जबकि बालों को साइड पार्टीशन में बांटकर बन बनाया है।

हैरान कर देगी कीमत?

लुक से अलग एक और चीज जिसे लेकर ये ड्रेस सुर्खियों में बनी हुई है, वो है इसकी कीमत। Alexander McQueen की ऑफिशियल वेबसाइट पर इस ब्लैक लेदर ड्रेस की कीमत 5,750 पाउंड दिखाई गई है। आपको जानकर हैरानी होगी की इंडियन करेंसी में ये कीमत करीब 4,77,536 रुपये है। जाहिर है कृति की एक ड्रेस की ये कीमत किसी भी आम आदमी को हैरान कर देने के लिए काफी है। इतनी कीमत पर एक आम आदमी आसानी से फोर व्हीलर कार खरीद सकता है।

बात अगर फिल्म की करें तो विकास बहल के डायरेक्शन में बनी ‘गणपत’ का धमाकेदार टीजर रिलीज हो चुका है, जिसे नेटिजन्स खूब पसंद भी कर रहे हैं। फिल्म अगले महीने दशहरा के मौके पर 20 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।