Ganesh Chaturthi (Vinayaka Chaturthi) 2024 Date in India: गणेश चतुर्थी का पर्व भारत में खूब हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है। इस दिन बप्पा को लोग घर लाते हैं और उनका विधि विधान से पूजा करते हैं। फिर उन्हें अपने सामर्थ्य अनुसार घर पर कुछ दिनों तक रखकर या पूरे 10 दिन रखकर विसर्जित करते हैं। पहले ये त्योहार मुख्य रूप से महाराष्ट्र और इनके कुछ हिस्सों में मनाया जाता था पर अब ये पूरे भारत में मनाया जाने लगता है। तो आइए जानते हैं गणेश चतुर्थी कब है 2024 में।
Ganesh Chaturthi 2024 Date in India (गणेश चतुर्थी कब है)
गणेश चतुर्थी इस बार 7 सितंबर यानी शनिवार को मनाया जाएगा। हालांकि, चतुर्थी तिथि 06 तारीख से लग जाएगी लेकिन व्रत उदया तिथि में 7 सितंबर की सुबह से रखी जाएगी।
गणेश चतुर्थी का इतिहास और महत्व-Ganesh Chaturthi History significance
गणेश चतुर्थी, जिसे विनायक चतुर्थी के नाम से भी जाना जाता है, एक महत्वपूर्ण हिंदू त्योहार है जो बाधाओं को दूर करने वाले और ज्ञान व समृद्धि के संरक्षक भगवान गणेश के सम्मान में प्रतिवर्ष मनाया जाता है। गणेश चतुर्थी की शुरुआत 16वीं शताब्दी में मराठा राजा शिवाजी के शासनकाल के दौरान हुई थी। भारतीय स्वतंत्रता सेनानी और समाज सुधारक लोकमान्य तिलक के प्रयासों की बदौलत इस त्योहार को 19वीं सदी में लोकप्रियता मिली। तिलक ने भारतीयों को एकजुट करने और सामाजिक सद्भाव को बढ़ावा देने के लिए गणेश चतुर्थी को एक सार्वजनिक त्योहार के रूप में लोकप्रिय बनाया।
गणेश को विघ्नहर्ता के रूप में पूजा जाता है, और भक्त सफलता और समृद्धि के लिए उनका आशीर्वाद मांगते हैं। गणेश को ज्ञान और बुद्धि का संरक्षक माना जाता है। गणेश चतुर्थी सामाजिक और आर्थिक बाधाओं को पार करते हुए लोगों के बीच एकता और सद्भाव को बढ़ावा देती है। यह त्योहार भारतीय संस्कृति, परंपराओं और संगीत, नृत्य और थिएटर जैसे कला रूपों को प्रदर्शित करता है।
