Ganesh Chaturthi 2023 Quotes & Wishes: गणेश चतुर्थी का त्योहार अब नजदीक है। इस साल भाद्रपद शुक्ल चतुर्थी के दिन यानी 19 सितंबर को पूरे देशभर में बड़े ही धूमधाम के साथ विघ्नहर्ता गजानन का ये पर्व मनाया जाएगा। माना जाता है कि गणेश चतुर्थी के दिन ही श्री गणेश का जन्म हुआ था। यही वजह है कि हिंदू धर्म में इस त्योहार का बहुत अधिक महत्व है।
इस खास मौके पर घर-घर में बुद्धि के देवता गणपति विराजते हैं। हर ओर गणपति बप्पा मोर्या के जयकारे लगाए जाते हैं। इसके बाद 10 दिनों तक चलने वाले इस त्योहार में पूरी श्रद्धा भाव से गणेश जी की पूजा-अर्चना की जाती है और 10वें दिन मूर्ति विसर्जन किया जाता है। इस खास अवसर पर लोग अपने चाहने वालों को शुभकामा संदेश भेजकर भी गणपति बप्पा के आगमन की खुशी जाहिर करते हैं। ऐसे में अगर आप भी गणेश चतुर्थी सेलिब्रेट कर रहे हैं और अपनों को इस पर्व की बधाई देना चाहते हैं, तो ये शुभकामना संदेश उन्हें भेज सकते हैं।
लड्डू जिनका भोग है,
मूषक है सवारी
सुखकर्ता दुखहर्ता जग पालन हारी।Happy Ganesh Chaturthi 2023
कर दो हमारे जीवन से दुख-दर्दों का नाश,
चिंतामुक्त करके पूरण कर दो सारे काज।Happy Ganesh Chaturthi 2023
पार्वती के लाडले, शिवजी के प्यारे,
लड्डू खाकर जो मूषक पर सवारे
वो गणपति बप्पा घर हैं पधारें।Happy Ganesh Chaturthi 2023
गणेश जी का रूप निराला है
चेहरा भी कितना भोला भाला है
जिसे भी आती हैं कोई मुसीबत
उसे इन्हीं ने तो संभाला है।Happy Ganesh Chaturthi 2023
दिल से जो भी मांगोगे मिलेगा, ये गणेश जी का दरबार है
देवों के देव वक्रतुंडा महाकाया को अपने हर भक्त से प्यार है।Happy Ganesh Chaturthi 2023
सुख करता जय मोरया,
दुख हरता जय मोरया।
कृपा सिन्धु जय मोरया,
बुद्धी विधाता मोरया।
गणपति बप्पा मोरया,
मंगर मूर्ति मोरया।Happy Ganesh Chaturthi 2023
वक्रतुण्ड महाकाय को अपने भक्तों से प्यार है,
दिल से जिसने पूजा, समझो उसका बेड़ा पार है।Happy Ganesh Chaturthi 2023
भगवान श्री गणेश की कृपा
बनी रहे आप पर हर दम
हर कार्य में सफलता मिले
जीवन में न आये कोई गम।
Happy Ganesh Chaturthi 2023
पग में फूल खिलें,
हर खुशी आपको मिले।
कभी ना हो दुखों से सामना,
यही है मेरी विनायक चतुर्थी की शुभकामना।Happy Ganesh Chaturthi 2023
गणपति जी का सबके सिर पर हाथ हो,
सदा उनका साथ हो,
करें शुरुआत बप्पा के गुणगान से,
मंगल फिर हर काम हो।Happy Ganesh Chaturthi 2023
नए काम की शुरुआत हो अच्छी,
हर मनोकामना हो सच्ची,
गणेश जी का मन में वास रहे,
इस गणेश चतुर्थी आप अपनों के पास रहें।Happy Ganesh Chaturthi 2023