भगवान गणेश को विघ्न हर्ता के रूप में जाना जाता है जिसका अर्थ है कि वे प्रशंसकों के लिए सभी बाधाओं का निवारण हैं और विघ्न कर्ता का अर्थ है दानव के लिए मुद्दों का निर्माता। गणेश चतुर्थी 10 दिनों तक चलने वाला हिंदू उत्सव है, जो घर या गर्भगृह में मूर्ति स्थापना के साथ चतुर्थी पर शुरू होता है और गणेश विसर्जन के साथ अनंत चतुर्दशी पर संपन्न होता है। गणेश चतुर्थी को दुनिया भर के हिंदुओं द्वारा भगवान गणेश के जन्मदिन के रूप में मनाया जाता है, जो बाधाओं का नाश करते हैं। इस साल अपनों को भेजें वाट्सएप स्टेटस, मैसेज, वॉलपेपर और दें ढ़ेर सारी बधाई।
आपका सुख गणेश के पेट जितना बड़ा हो
आपका दुःख उंदर जैसा छोटा हो,
आपकी लाइफ गणेश जी की सूंड जितनी बड़ी हो
आपके बोल मोदक जैसे मीठे हो।।
हैप्पी गणेश चतुर्थी 2019
As rains bless the Earth
Likewise may Lord Ganesha bless u
With never ending happiness
Keep smiling and receiting
Ganapatti Bappa Morya 2019!
गणेश जी की आरती पार्वती की आरती तीज पारण मुहूर्त हरतालिका तीज व्रत कथा

Highlights
May the lord vighnavinayaka
Remove all obstacles and
Shower you with bounties
Hope lord ganesh visits you
With lots of luck and prosperity
Have a Great Ganesh Chaturthi Utsav
भक्ति गणपति। शक्ति गणपति।
सिद्दी गणपति, लक्ष्मी गणपति
महा गणपति, देवो में श्रेष्ठ मेरे गणपति
हैप्पी गणेश चतुर्थी
आपका सुख गणेश के पेट जितना बड़ा हो
आपका दुःख उंदर जैसा छोटा हो,
आपकी लाइफ गणेश जी की सूंड जितनी बड़ी हो
आपके बोल मोदक जैसे मीठे हो
GANPATI BAPPA MORAIYA
गणेश की ज्योति से नूर मिलता है
सबके दिलों को सुरूर मिलता है
जो भी जाता है गणपति के द्वार
कुछ न कुछ उन्हें जरूर मिलता है
हैप्पी गणेश चतुर्थी!
सब शुभ कारज में पहले पूजा तेरी,
तुम बिना काम ना सरे, अरज सुन मेरी।
रिध सिध को लेकर करो भवन में फेरी
करो ऐसी कृपा नित करूँ मैं पूजा तेरी।
गणेश चतुर्थी की शुभ कामनाएं!
पग में फूल खिले,
हर खुशी आपको मिले,
कभी ना हो दुखों का सामना,
यही है मेरी गणेश चतुर्थी की शुभकामना!
हैप्पी गणेश चतुर्थी
भगवान श्री गणेश की कृपा बनी रहे आप पर हर दम;
हर कार्य में सफलता मिले, जीवन में आपके ना आये कोई गम।
गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं 2019!
गणेश चतुर्थी 10 दिनों तक चलने वाला हिंदू उत्सव है, जो घर या गर्भगृह में मूर्ति स्थापना के साथ चतुर्थी पर शुरू होता है और गणेश विसर्जन के साथ अनंत चतुर्दशी पर संपन्न होता है।
मक्की की रोटी, नीबू का अचार;
सूरज की किरणें, खुशियों की बहार;
चाँद की चांदनी, अपनों का प्यार;
मुबारक हो आपको, गणपति का त्योहार।
शुभ गणेश चतुर्थी 2019!
ये है गणेश चतुर्थी का शुभ मूहर्त, 126 साल पहले इसी पूजा ने दिलाई अंग्रेजों से आजादी
विघ्नहर्ता घर आ रहे, सुख संपत्ति साथ ला रहे... दोस्तों से शेयर करें ये शुभ संदेश
पग में फूल खिले,
हर खुशी आपको मिले,
कभी ना हो दुखों का सामना,
गणपति लाएं आपकी जिंदगी में खुशियां, यही है मेरी कामना
हैप्पी गणेश चतुर्थी
गणेश जी का रूप निराला है,
चेहरा भी कितना भोला भाला है,
जिसे भी आती है कोई मुसीबत,
उसे इन्ही ने संभाला है।
हैप्पी गणेश चतुर्थी.
दिल से जो भी मांगोगे मिलेगा
ये गणेश जी का दरबार है,
देवों के देव वक्रतुंडा महाकाया को
अपने हर भक्त से प्यार है..।।
गणेश चतुर्थी की शुभ कामनाएं 2019
जय गणपति सद्गुण सदन, करि वर बदन कृपाल। विघ्न हरण मंगल करण, जय जय गिरिजालाल।
गणपति जी का सर पे हाथ हो, हमेशा उनका साथ हो, खुशियों का हो बसेरा, शुरुआत करें विनायक के गुणगान से गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं।
आते हैं बड़ी धूम से हमारे गणपति जी, जाते हैं बड़ी धूम से हमारे गणपति जी और इस तरह सबसे पहले आकर दिलों में बस जाते हैं हमारे गणपति जी। आप सभी को गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं ....
वक्रतुण्ड महाकाय सूर्यकोटि समप्रभ। निर्विघ्नं कुरु मे देव सर्वकार्येषु सर्वदा।। गणेश चतुर्थी की आप सभी को हार्दिक शुभकामनाएं...
नए कार्य की शुरूआत अच्छी हो,
हर मनोकामना सच्ची हो,
गणेश जी का मन में वास रहे,
इस गणेश चतुर्थी आप अपनों के पास रहें।।
हैप्पी गणेश चतुर्थी 2019
Om Gan Ganapatay Namo Namah! Shri Siddhivinayak Namo Namah! Asta Vinayak Namo Namah! Ganapati Bappa Moraiya!
पग में फूल खिले,
हर ख़ुशी आपको मिले,
कभी ना हो दुखों से सामना,
यही मेरी गणेश चतुर्थी की शुभकामना 2019
रूप बड़ा निराला गणपति मेरा बड़ा प्यारा,
जब कभी भी कोई आए मुसीबत,
मेरे बप्पा ने पल में हल कर डाला।।
हैप्पी गणेश चतुर्थी 2019
एक दो तीन चार;
गणपति जी की जय जय कार;
पांच छ: सात आठ;
गणपति जी है सबके साथ!
शुभ गणेश चतुर्थी 2019!
एक दो तीन चार;
गणपति जी की जय जय कार;
पांच छ: सात आठ;
गणपति जी है सबके साथ!
शुभ गणेश चतुर्थी 2019!
आते बड़ी धूम से गणपति जी,
जाते बड़ी धूम से गणपति जी,
आखिर सबसे पहले आकर हमारे दिलों में बस जाते हैं गणपति जी।।
गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाएं 2019