Chai or atta chalni ko kaise saaf karen: रसोई में रोजाना चाय भी बनती है और आटा भी छलनी से छाना जाता है। ऐसे में इसमें गंदगी या जंग लगना आम बात है। कई बार महिलाएं चाय वाली छलनी से घी निकालने के बाद भी छान लेती हैं। ऐसे में इसमें चिकनाई भी जम जाती है। इनके ऊपर जमा गंदगी को साफ करने के लिए आप यहां बताई ट्रिक को अपना सकती हैं। इससे न केवल छलनी पर जमा गदंगी हटेगी बल्कि स्टील की छलनी बिल्कुल नए जैसी नजर आएगी।

छलनी को उबालें

गंदी छलनी को साफ करने के एक पैन में पानी डालें और फिर छलनी डालकर अच्छी तरह से उबाल लें। 5 से 7 मिनट बाद गैस ऑफ कर दें। थोड़ा ठंडा होने के बाद ब्रश से उसे साफ कर लें।

बेकिंग सोडा का करें इस्तेमाल

छलनी पर जमी गदंगी और चिकनाई को आप बेकिंग सोडा से भी साफ कर सकते हैं। इसके लिए गर्म पानी में छलनी को डाल लें। बेकिंग सोड़ा मिला दें और इसे उबलने दें। इसके बाद ब्रश से साफ कर लें।

नींबू का रस और डिटर्जेंट से हटाएं गदंगी

नींबू का रस और डिटर्जेंट से भी छलनी को साफ किया जा सकता है। इसके लिए सबसे पहले एक पैन में गुनगुना पानी लें। उसमें नींबू का रस और डिटर्जेंट पाउडर मिलाएं। फिर इसमें छलनी डालकर अच्छी तरह से साफ करें।