Funny Valentine’s Day Quotes for Singles: जो लोग प्यार में हैं उनके लिए तो ये दिन खास है। ऐसे लोग अपने प्रेमी और पार्टनर को खास मैसेज भेज सकते हैं। लेकिन, जो लोग अकेले हैं या फिर सिंगल हैं उनका क्या। ऐसे लोगों को आप ये मैसेज भेज सकते हैं। जी हां, हम आपके लिए लाए हैं कुछ फनी वेलेंटाइन डे मैसेज जिन्हें पड़कर आप हंस-हंस कर लोटपोट हो जाएंगे। इसके अलावा पूरा सोशल मीडिया सिंगल (singles valentines day funny whatsapp status) के लिए ऐसे मैसेज से भरा है, तो जानके हैं उन्हीं में से कुछ खास वैलेंटाइन डे मैसेज फनी मैसेज के बारे में।
Happy Valentine Day 2025 WhatsApp Wishes Images, Status, Messages LIVE:
फनी वेलेंटाइन डे कोट्स फॉर सिंगल-Valentine’s Day Quotes for Singles
हम सिंगल लोग हैं साहब
वेलेंटाइन डे Youtube Ad की तरह स्किप कर देंगे
सवाल: वेलेंटाइन डे पर क्या कर रहे हो?
सिंगल: ऑफिस जा रहे हैं
तुम मेरे दिल की GPS हो,
बस लोकेट नहीं हो पा रही
तुमसे इश्क़ पड़ा है महंगा
टूट गई हैं सारी एफडी
साठ का गुलाब, दो सौ बीस का टेडी बियर
और सुनने क्या मिला- इंगेज हूं सॉरी डियर
मांग कर उधार करवाया रीचार्ज फोन का
सोचा दिन इजहार का है, मौका जबरदस्त है
एक रिंग के बाद टूं-टूं करके आई ये आवाज
बाद में ट्राई करें, फिलहाल लाइन व्यस्त है..
Valentine’s, तुम मोदी जी का विकास हो
विपक्षियों का बेकार प्रयास हो
अकेलेपन का अहसास हो
Single’s का उपहास हो
वैलेंटाइन डे जब आता है,
दिल पर कोहरा छा जाता है
स्मॉल साइज पिज्जा भी
अकेला महसूस कराता है
चाय मैं बना दूंगा,
बस तुम मेरी वेलेंटाइन बनी रहना,
तुम्हारे लिए पोछा भी लगा लूंगा
पर अब सिंगल मुझे न रहना….