Abdul Kalam Death Anniversary: भारत के पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम की पुण्यतिथि आज है। मिसाइल मैन से दुनिया में प्रख्यात कलाम साहब का पूरा नाम अवुल पकिर जैनुलाअबदीन अब्दुल कलाम था। कलाम साहब ने एक कुशल वैज्ञानिक और इंजीनियर के तौर पर डीआरडीओ (DRDO) और इसरो (ISRO) के कई महत्वपूर्ण परियोजनाओं पर काम किया। उनका निधन 27 जुलाई, 2015 में शिलांग में एक व्याख्यान देते वक्त दिल का दौड़ा पड़ने के कारण हुआ था।
एक कुशल वैज्ञानिक और श्रेष्ठ राष्ट्रपति के तौर पर उनके अभूतपूर्व योगदान को देश हमेशा याद रखेगा। आज भी देश के करोड़ों युवा उन्हें अपना मार्गदर्शक मानते हैं। कलाम साहब के प्रेरणादायी विचार आज भी जीवंत है। जिसे जीवन में उतारकर हर युवा वर्ग अपने जीवन में अपार सफलता प्राप्त कर सकता है। आइए जानते हैं एपीजे अब्दुल कलाम के 10 प्रेरणादायी विचार।
“अगर किसी देश को भ्रष्टाचार मुक्त और सुंदर मन वाले लोगों का देश बनाना है तो, मेरा दृढ़तापूर्वक मानना है कि समाज के तीन प्रमुख सदस्य ये कर सकते हैं:- पिता, माता और गुरू।”
“आकाश की तरफ देखिए, हम अकेले नहीं हैं, सारा ब्रह्माण्ड हमारे लिए अनुकूल है और जो सपने देखते हैं और मेहनत करते हैं उन्हें प्रतिफल देने की साजिश करता है।”
“इंसान को कठिनाइयों की आवश्यकता होती है, क्योंकि सफलता का आनंद उठाने कि लिए ये जरूरी हैं।”
“अपने मिशन में कामयाब होने के लिए, आपको अपने लक्ष्य के प्रति एकचित्त निष्ठावान होना पड़ेगा।”
“एक अच्छी पुस्तक हजार दोस्तों के बराबर होती है जबकि एक अच्छा दोस्त एक लाइब्रेरी (पुस्तकालय) के बराबर होता है”
“आप अपना भविष्य नहीं बदल सकते पर आप अपनी आदतें बदल सकते हैं और निश्चित रूप से आपकी आदतें आपका भविष्य बदल देगी।”
“यदि आप अपनी ड्यूटी को सैल्यूट करोगे तो आपको किसी भी व्यक्ति को सैल्यूट करने की जरूरत नहीं पड़ेगी लेकिन यदि आप अपनी ड्यूटी को पोल्यूट करेंगे तो आपको हर किसी को सैल्यूट करना पडेगा।”
“एक मूर्ख जीनियस बन सकता है यदि वो समझता है कि वो मुर्ख है, लेकिन एक जीनियस मूर्ख बन सकता है यदि वो समझता है कि वो जीनियस है।”
“जिंदगी और समय, विश्व के दो सबसे बड़े अध्यापक हैं। जिंदगी हमें समय का सही उपयोग करना सिखाती है जबकि समय हमे जिंदगी की उपयोगिता बताता है।”
“जिंदगी में लक्ष्य तय करना, ज्ञान को प्राप्त करना, कठिन मेहनत करना, अपने लक्ष्य के प्रति दृढ़ रहना” ये हर युवाओं के लिए पाथेय हैं।

