हेल्दी स्किन चेहरे पर कुदरती निखार देती है। चेहरे पर नैचरल ग्लो और खूबसूरती पाने के लिए स्किन की देखभाल करना जरूरी है। दिनभर हम काम की मसरुफियत और भागदौड़ में गुजार देते हैं। चेहरे की केयर के नाम पर मेक-अप लगाकर घर से निकल जाते हैं और पूरा दिन इस मेक-अप और धूल मिट्टी के साथ ही रहते हैं। स्किन केयर के नाम पर सिर्फ क्रीम और मेकअप ही लगाते हैं। नतीजा हमारा चेहरा डल दिखने लगता है।

गर्मी के दिनों में चेहरे की डलनेस ज्यादा बढ़ने लगती है ऐसे में स्किन को एक्ट्रा केयर की जरूरत होती है। आप भी चेहरे को चमकाना चाहती है तो स्किन केयर रूल्स को अपनाएं। आप स्किन केयर रूल्स को अपनाकर अपने चेहरे को चमकदार और खूबसूरत बना सकती है।

1.हमेशा बिस्तर पर जाने से पहले चेहरे से मेकअप को हटा दें। अगर मेकअप रात में भी चेहरे पर लगा रहेगा तो स्किन सांस नहीं ले पाएगी। रात भर मेकअप को स्किन पर लगा छोड़ने से रोम छिद्र बंद हो जाते हैं जिससे चेहरे पर दाग-धब्बे और या ब्लैकहेड्स हो सकते हैं। मेकअप हटाने के लिए अच्छे रिमूवर का इस्तेमाल करें।

2.चेहरे से मेकअप हटाने के बाद अपनी स्किन के मुताबिक क्लींजर और फेसवॉश का इस्तेमाल करें।

3.स्किन का एक्सफोलिएशन करना बेहद जरूरी है। स्किन एक्सफोलिएशन से डेड स्किन निकल जाती है और स्किन पोर्स की गहराई से सफाई भी होती है। स्किन एक्सफोलिएशन से स्किन में निखार आता है। स्किन एक्सफोलिएशन के लिए हफ्ते में एक या दो बार फेस स्क्रब का इस्तेमाल करें।

4.स्किन पर टोनर का इस्तेमाल करें। स्किन पर टोनर का इस्तेमाल करने से स्किन का पीएच लेवल का संतुलन बना रहता है और स्किन पोर्स कम खुलते हैं। टोनर से साफ करने पर स्किन पर गंदगी दूर हो जाती है।

5.चेहरे पर टोनर लगाने के बाद मॉइस्चराइजर लगाएं। मॉइस्चराइजर स्किन को तरोताजा रखता है और स्किन में चमक भी लाता है। स्किन को हाइड्रेट रखने के लिए मॉइस्चराइजर बेस्ट है, ये स्किन को जवां भी बनाता है।

6.स्किन पर सीरम का इस्तेमाल कीजिए। सीरम स्किन की ड्राईनेस दूर करता है, बढ़ती उम्र के निशान कम करता है और स्किन
से झुर्रियों को दूर करता है।