Natural Makeup Remover: गर्मी के मौसम में स्किन प्रॉब्लम ज्यादा होने की संभावना रहती है। पसीना और चिपचिपाहट के चलते मेकअप प्रोडक्ट्स स्किन को नुकसान (Skin problems) पहुंचाने लगते हैं। ऐसे में इस मौसम में स्किन केयर (Skin care) करना बेहद जरूरी होता है। गर्मियों में वॉटर-बेस्ड (Water bases makeup) और लाइटवेट मेकअप इस्तेमाल करने की सलाह दी जाती है। मेकअप लड़कियों और महिलाओं की डेली लाइफ का अभिन्न हिस्सा बन चुका है। लेकिन इसे यूज करने के बाद हटाना भी बेहद जरूरी होता है। ताकि स्किन समर में भी हेल्दी और सेफ रहे। यहां हम आपके लिए ऐसे 4 नेचुरल तरीके लेकर आए हैं जिन्हें आप रोजाना मेकअप हटाने के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं। आइए जानते हैं इनके बारे में।

रोज वाटर (Rose water)

गर्मियों में मेकअप को हटाने के लिए रोज वाटर सबसे सेफ तरीका है। इसे इस्तेमाल करना न केवल बेहद आसान है बल्कि ये बिल्कुल नेचुरल होता है। मेकअप हटाने के लिए एक बाउल में गुलाब जल लें। अब इसमें रूई को भिगोकर स्किन पर हल्के हाथों से रगड़ें। गुलाब जल से मेकअप हटाने से स्किन में नमी बरकरार रहती है।

एलोवेरा जेल (Aloe vera gel)

स्किन के लिए एलोवेरा हर तरीके से फायदेमंद होता है। अगर आपकी स्किन सेंसिटिव है, तो आपको मेकअप रिमूव करने के लिए एलोवेरा का इस्तेमाल करना चाहिए। इसके लिए सबसे पहले हल्के हाथों से चेहरे पर एलोवेरा लगाएं। फिर स्किन की मसाज करें। इसके बाद फेस को वॉश कर लें।

कच्चा दूध (Raw milk)

गर्मियों में मेकअप हटाने के लिए आप कच्चे दूध का यूज भी कर सकते हैं। यह न केवल स्किन को पोषण देता है बल्कि स्किन से सारी गंदगी हटा देता है। कच्चे दूध से मेकअप क्लीन करने के लिए स्किन पर इसे सीधे अप्लाई करें। इसे बाद हल्के हाथों से चेहरे की मालिश करें। अब पानी से साफ कर लें।

बेकिंग सोडा और शहद (Baking Soda and Honey)

अगर आपने किसी पार्टी में जाने के लिए हैवी मेकअप किया है तो उसे हटाने के लिए आप बेकिंग सोडा और शहद का इस्तेमाल कर सकते हैं। यह नेचुरली मेकअप को रिमूव करने का बेस्ट तरीका है। बेकिंग सोडा न केवल एक्सफोलिएटर की तरह काम करता है बल्कि स्किन को डिप क्लीन करता है। इसके अलावा शहद स्किन को सॉफ्ट बनाता है।

कोकोनट ऑयल (Coconut oil)

मेकअप हटाने के लिए आप कोकोनट ऑयल का इस्तेमाल कर सकते हैं। यह स्किन को मॉइस्चराइज करता है। साथ ही स्किन से नेचुरल तरीके से मेकअप को हटाता है। इसे इस्तेमाल करने के लिए कॉटन को ऑयल में भिगोएं और चेहरे पर हल्के हाथों से रगड़ें।