जहां ताईवान में इन दिनों पॉली बैग को यंगस्टर्स अपने लिवाज में फैशन का नया ट्रेंड दे रहे हैं तो वहीं दूसरी ओर स्पेन की एक कंपनी ने इन दिनों बाजार में ऐसे हेलमेट लांच किए हैं, जिन्हें आप फोल्ड करके अपने पैंट की जेब में भी रख सकते हैं।
जी हां, बात हो रही है बाइक सवार और स्कूटी सवार लोगों के हेलमेट के बारे में। अक्सर लोगों को बाइक राइडिंग करते वक्त हेलमेट पहनना बोझ सा लगता है।
ऐसे लोगों की समस्या का समाधान स्पेन की कंपनी ने कर दिया, क्योंकि वहां के वर्कर ने अब इस तरह के हेलमेट डिजाइन किए हैं, जो न सिर्फ पहनने में आसान होगा बल्कि रखने में भी बोझिल नहीं है।
इन हेलमेट को कंपनी ने फुगा नाम से लांच किया है। इन हेलमेट को आप वाहन चलाते समय सिर पर पहन सकते हैं और जरूरत नहीं पड़ने पर इन्हें फोल्ड करके अपनी जेब में भी रख सकते हैं। इस हेलमेट की कीमत कंपनी ने फिलहाल 6300 रुपए रखी है।
फोल्डेबल हेलमेट एक गोल रिंग के आकार होते हैं। जिसे पैंट की पॉकिट में भी आसानी रखा जा सकता है। इन अनोखे हेलमेट को स्पेन की कंपनी क्लोस्का ने डिजाइन किया है। ये हेलमेट तीन टुकडों में होता है, जिसे खोलने पर यह हेलमेट में तब्दील हो जाते हैं।