Flaxseed gel: सर्दियों में हमारी त्वचा तेजी से फटती है। नमी स्किन को डिहाइड्रेट कर देती है और इसकी वजह से स्किन अंदर से फटने लगती है और ड्राई खुश्की से भरी नजर आती है। ऐसे में लोग अपने चेहरे पर मॉइस्चराइज और कोल्ड क्रीम लगाते हैं ताकि त्वचा अंदर से हाइड्रेटेड रहे और चेहरा फटे नहीं। लेकिन आज हम आपको अलसी जेल के बारे में बताएंगे जो कि आपकी स्किन को अंदर से मॉइस्चराइज कर सकते हैं, स्किन को ग्लोइंग बना सकते हैं और त्वचा से जुड़ी कई समस्याओं में मदद कर सकते हैं। तो आइए जानते हैं अलसी जेल कैसे बनाएं और अलसी का जेल चेहरे पर कैसे लगाएं।
अलसी जेल कैसे बनाएं-How to make Flaxseed gel cream
-1 या 2 चम्मच अलसी के बीज लें
-1 कप पानी
-1 चम्मच एलोवेरा जेल लें
-1 विटामिन ई की गोली
अलसी जेल बनाने का तरीका
-एक सॉस पैन में पानी में अलसी के बीज डालें और धीमी आंच पर पकाएं। इसे तब तक हिलाएं जब तक यह जेल जैसा गाढ़ा न हो जाए।
-इसे थोड़ा ठंडा होने दें, फिर एक साफ कपड़े या बारीक छलनी से छान लें।
-अब इसमें एलोवेरा जेल और विटामिन ई मिलाएं।
-एक साफ कंटेनर में डालें और एक सप्ताह तक के लिए फ्रिज में रखें।
अलसी जेल को चेहरे पर कैसे लगाएं-How to use flaxseed gel for face
सोने से पहले अपने चेहरे और गर्दन पर अलसी के जेल की एक पतली सी परत लगाएं। इसे 15-20 मिनट तक लगा रहने दें या हाइड्रेटिंग उपचार के रूप में रात भर छोड़ दें। चमकती त्वचा के लिए सुबह गुनगुने पानी से धो लें। इसके अलावा आप ये कर सकते हैं कि अलसी के बीज को चेहरे पर लगाएं, हल्के हाथों से मसाज करें और फिर एक चमकती त्वचा पाएं।
चेहरे पर अलसी जेल लगाने के फायदे-Flaxseed gel cream benefits in hind
अलसी जेल ओमेगा-3 और एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर है। अलसी त्वचा को कसने, झुर्रियों को कम करने और स्किन में हाइड्रेशन को बढ़ावा देने में मदद करती है। तो अगर आप अपनी स्किन को हेल्दी रखना चाहते हैं तो इस जेल को लगाकर चेहरे पर मसाज करें। अब जानते हैं रोजमर्रा की उन गलतियों के बारे में जो आपकी स्किन को खराब कर सकते हैं।