fitkari face pack: फिटकरी (alum benefits for skin) का उपयोग इसके कसैले और एंटीमाइक्रोबियल गुणों के कारण पारंपरिक सौंदर्य दिनचर्या में किया जाता था। यह मुहांसों के इलाज, स्किन पोर्स को कसने, त्वचा को चमकदार बनाने और जलन को शांत करने के लिए प्रभावी माना जाता है। इसके अलावा इसका स्क्रबिंग गुण और पोटेशियम स्किन को साफ करने के साथ पिग्मेंटेशन को कम करने में भी मददगार है। इसके अलावा भी फिटकरी के कई फायदे हैं। पर उससे पहले जान लेते हैं फिटकरी से फेस पैक बनाने का तरीका।

फिटकरी का फेस पैक कैसे बनाएं -Fitkari face pack recipe

सामग्री
-फिटकरी
-बेसन
-एलोवेरा जेल
-चंदन पाउडर
-गुलाब जल

फिटकरी से फेस पैक बनाने का तरीका

-इस फेस पैक को बनाने के लिए पहले तो फिटकरी को पीसकर इसका पाउडर बना लें।
-इसके बाद बेसन और चंदन पाउडर मिलाकर इसका एक लेप तैयार करें।
-इसमें एलोवेरा जेल और गुलाब जल मलाएं।
-सबको मिलाकर एक पैक तैयार करें।

इस पैक को लगाने से पहले अपना चेहरा ठंडे पानी से धोकर साफ कर लें। फिर इस पैक को चेहरे पर लगाएं और 15 मिनट के लिए छोड़ दें। स्किन को इसे पूरी तरह से अवशोषित करने दें। फिर ठंडे पानी की मदद से स्किन को कॉटन से साफ करते हुए पैक को हटा लें।

किन 3 स्थितियों में करें fitkari face pack का इस्तेमाल

एक्ने में फिटकरी फेस पैक

एक्ने में फिटकरी फेस पैक बेहद कारगर तरीके से मददगार है। ये एंटीबैक्टीरियल होने के साथ एंटीमाइक्रोबियल गुणों से भरपूर है जिसकी वजह से ये एक्ने के बैक्टीरिया को मारने और इन्हें रोकने में मददगार है। इससे एक्ने की समस्या में कमी आती है।

टैनिंग में फिटकरी फेस पैक

टैनिंग में फिटकरी फेस पैक बेहद कारगर तरीके से काम करती है। इसका पोटेशियम पेरोक्साइड एक क्लींनजर के रूप में काम करता है और फिर टैनिंग की समस्या में तेजी से कमी लाता है। इसकी वजह से स्किन पोर्स से गंदगी साफ होती है और कालेपन में कमी आती है। साथ ही एलोवेरा स्किन को हाइड्रेट करके इस समस्या को और कम करने में मदद करता है।

झाइयों और पिग्मेंटेशन में फिटकरी फेस पैक

झाइयों और पिग्मेंटेशन में फिटकरी फेस पैक बेहद कारगर तरीके से मददगार है। ये झाइयों के काले धब्बों को कम करने के साथ स्किन को अंदर से हाइड्रेट करने में मददगार है। इससे त्वचा खूबसूरत नजर आती है और धीमे-धीमे झाइयों से छुटकारा मिलता है।