Fertilizer for marigold: सर्दियों में अगर आपका गार्डन आप सजाना चाहते हैं तो गेंदे के फूलों को लगा सकते हैं। लेकिन, अगर आपके गार्डन में पहले से ही ये पेड़ लगे हुए हैं और ये फूल नहीं दे रहे तो आपको इनमें ये खाद डालना चाहिए। दरअसल, अगर कोई पेड़ बढ़ रहा है पर फूल नहीं दे रहा तो ये पोषण की कमी हो सकती है। इस स्थिति में ये खाद पेड़ों के लिए पोषक तत्वों से भरपूर है। तो जानते हैं गेंदे के फूल में कौन सा खाद डालें।
गेंदे के फूल में कौन सा खाद डालें-Fertilizer for marigold flowers
-सबसे पहले तो गेंदे के फूलों में वर्मी कंपोस्ट डालें और ये काम हर 20-25 दिन पर करें। इससे पेड़ों में जान आती है और इनकी ग्रोथ में तेजी आती। पेड़ जल्दी-जल्दी बढ़ते हैं और फूल देने के लिए तैयार हो जाते हैं।
-दूसरा आप पेड़ में NPK डालें जो कि तेजी से काम करने में मददगार है। एनपीके यानी नाइट्रोजन, फास्फोरस और पोटेशियम जो कि पेड़ की मिट्टी को हल्का करने के साथ पोषण पहुंचाने में मददगार है। इससे पेड़ में ज्यादा मात्रा में फूल निकलते हैं।
गेंदे में ज्यादा फूल लाने के लिए बेस्ट फर्टिलाइजर है ये-How to make marigolds bloom more
गेंदे के फूलों के लिए सरसों की खली सबसे बेस्ट फर्टिलाइजर है। इसे मस्टर्ड केक भी कहते हैं। आपको करना ये है कि 1 लीटर पानी में 24 घंटे के लिए सरसों की खली भिगोकर रख दें। इसके बाद इस अगले दिन पेड़ों में डालें जिससे पेड़ों की ग्रोथ में तेजी आएगी और वो फूल देना शुरू कर देंगे।
गमले में उगा लें ये महंगी सब्जी, 12 महीने नहीं पड़ेगी खरीदकर खाने की जरूरत
- ध्यान देने वाली बात
ध्यान देने वाली बात ये है कि गेंदे के फूलों को ज्यादा पानी नहीं चाहिए होता है। बस मिट्टी में थोड़ी नमी बनी रहनी चाहिए। इसके अलावा आपको ध्यान देना है कि गेंदे के पेड़ को ज्यादा धूप की जरूरत होती है। इसलिए इसे पूरे दिन धूप में रखें ताकि इसकी ग्रोथ में तेजी आए और पेड़ में फूल आते रहें। तो इन टिप्स को अपनाएं गेंदे के पेड़ में ज्यादा फूल लाएं।