आज के समय में खराब लाइफस्टाइल, अनहेल्दी खानपान और उसपर प्रदुषण का असर सेहत के साथ-साथ हमारे बालों पर भी पड़ रहा है। यही वजह है कि आज कम उम्र में भी अधिकतर लोग बाल झड़ने की परेशानी का सामना कर रहे हैं। इनमें भी अधिकतर लोगों की शिकायत होती है कि उनके सिर के बाल इस तरह से कम होने लगे हैं कि किसी खास जगह पर गंजापन दिखाई दे रहा है। अगर आप भी इन्हीं लोगों में से एक हैं, तो ये आर्टिकल आपके लिए मददगार साबित हो सकता है।

गौरतलब है कि बाल किसी की भी खूबसूरती में चार चांद लगाने का काम करते हैं। ऐसे में लगातार झड़ते बालों की समस्या से निजात पाने के लिए लोग तमाम तरह के तरीके अपनाने को तैयार हो जाते हैं। इसके लिए जहां कुछ लोग महंगे ट्रीटमेंट लेने लगते हैं, तो वहीं कई बाजार में मिलने वाले महंगे प्रोडक्ट का इस्तेमाल करने लगते हैं। हालांकि, कई बार इस तरह के केमिकल युक्त प्रोडक्ट और ट्रीटमेंट फायदे की बजाय उल्टा परेशानी को और बढ़ाने लगते हैं। इसी कड़ी में इस लेख में हम आपको एक ऐसे नेचुरल हेयर स्प्रे के बारे में बता रहे हैं, जो ना केवल झड़ते बालों की समस्या से छुटकारा दिलाएगा, बल्कि इसकी मदद से आप तेजी से कम होते बालों को फिर जड़ों से उगा पाएंगे। कमाल की बात यह है कि इस हेयर स्प्रे का कोई साइड इफ्टेक्ट भी नहीं है। तो चलिए जानते हैं इस मैजिकल हेयर स्प्रे को बनाने के लिए आपको किन-किन चीजों की जरूरत होगी।

चाहिए ये 2 चीजें-

  • रोजमेरी लीव्स और
  • मेथी दाना

ऐसे तैयार करें स्प्रे

  • हेयर स्प्रे तैयार करने के लिए आधा गिलास सादे पानी में 2 चम्मच रोजमेरी लीव मिला लें।
  • इसके बाद पानी में 1 चम्मच मेथी दाना मिलाकर अच्छे से चला लें।
  • अब इस पानी को करीब 15 से 16 घंटे तक ढक कर रख दें।
  • तय समय बाद पानी को अच्छे से उबाल लें और फिर इसे ठंडा होने के लिए रख दें।
  • जब पानी ठंडा हो जाए तब इसे एक स्प्रे बोतल में भरकर बालों पर स्प्रे करें।
  • हर रोज 2 से 3 बार इस हेयर स्प्रे को बालों पर लगाने से आपको बेहद जल्द कमाल के नतीजे देखने को मिलेंगे।
  • हालांकि, ध्यान रहे कि एक बार इस्तेमाल के बाद आपको स्प्रे को फ्रिज में रखना है, बाहर रखने पर ये पानी खराब हो सकता है।

कैसे करता है असर?

  • रोजमेरी पावरफुल एंटी-ऑक्सीडेंट से भरपूर होती है, जो स्कैल्प में हेल्दी ब्लड सर्कुलेशन को बढ़ावा देकर बालों को मजबूत और हेल्दी बनाकर झड़ने से रोकते हैं।
  • वहीं, मेथी दाना भी बालों के लिए बेहद फायदेमंद है। मेथी के पानी में विटामिन सी, विटामिन ए, कैलशियम, फोलिक एसिड और आयरन जैसे कई पोषक तत्व पाए जाते हैं। ये ना केवल बालों का टूटना रोकते हैं, बल्कि उन्हें घना और चमकदार भी बनाते हैं। साथ ही बालों की रीग्रोथ में भी मेथी दाना कमाल का साबित हो सकता है।

Disclaimer: आर्टिकल में लिखी गई सलाह और सुझाव सिर्फ सामान्य जानकारी है। किसी भी प्रकार की समस्या या सवाल के लिए डॉक्टर से जरूर परामर्श करें।