कपड़ों की बात करें तो ज्यादातर महिलाएं सीजन और फैशन ट्रेंड के हिसाब से कपड़े पहनना पसंद करती हैं। सीजन के हिसाब से कपड़ों का चुनाव करने से आप ट्रेंड के साथ-साथ चलते हैं। आपके यूनिक फैशन सेंस को देखकर दूसरे लोग भी आपसे प्रेरणा लेते हैं। मानसून की शुरुआत हो चुकी है। बारिश के मौसम में खुद को स्टाइलिश रख पाना थोड़ा मुश्किल होता है। ऐसे में आप अपने वार्डरोब में ये कपड़े शामिल कर सकती हैं। इनसे आपको फैशनेबल लुक तो मिलेगा ही साथ ही आप काफी खूबसूरत भी लगेंगी।
शॉर्ट स्कर्ट: पहले शॉर्ट स्कर्ट्स का काफी चलन हुआ करता था। हालांकि बीच में यह मार्केट से पूरी तरह गायब हो गई थीं। लेकिन आपको बता दें कि इस साल शॉर्ट स्कर्ट काफी ट्रेंड में है। आरामदायक होने के साथ-साथ यह आपको क्लासी लुक भी देती है। इसलिए आप अपने वार्डरोब में शॉर्ट स्कर्ट्स को शामिल कर सकती हैं।
बेल बॉटम: जींस का फैशन कभी आउट नहीं होता। हालांकि हर बार यह अलग-अलग लुक और स्टाइल में मार्केट में नजर आ जाती है। इस साल बेल बॉटम डेनिम काफी ट्रेंड में हैं। यह आपको रेट्रो और यूनिक लुक देते हैं। ऐसे में आप अपने कलेक्शन में यह जींस शामिल कर सकते हैं।
श्रग: अगर आप स्लीवलेस आउटफिट पहनने में शर्म महसूस करते हैं तो इसके साथ श्रग कैरी करना सबसे बेस्ट ऑप्शन होता है। श्रग आपको सबसे अलग और यूनिक लुक देता है। बाजार में तरह-तरह के और स्टाइलिश श्रग्स की भरमार है। यह आपको कैजुअल और ट्रेंडी हर तरह का लुक देते हैं।
शेड्स: चश्मों का चलन कभी नहीं बदलता। लेकिन मानसून में आप कलरफुल शेड्स को अपने कलेक्शन में शामिल कर सकते हैं। शेड्स आपको काफी यूनिक लुक देते हैं।
क्रॉप टॉप: आज के समय में ज्यादातर लड़कियां क्रॉप टॉप पहनना पसंद करती हैं। मार्केट में हर तरह के क्रॉप टॉप्स की भरमार है। आप हाईवेस्ट जींस के साथ क्रॉप टॉप कैरी कर सकती हैं। इससे आपको बेहद ही स्टाइलिश लुक मिलता है।