आज के समय में हर कोई स्लिम और फिट दिखना चाहता है। इसके लिए अक्सर लड़किया जिम, डाइटिंग और योग का सहारा लेती हैं। हालांकि, आप अपने ड्रेसिंग सेंस के जरिए भी स्लिम दिख सकती हैं। आपका फैशन स्टेटमेंट लोगों पर काफी हद तक प्रभाव छोड़ता है। ऐसे में आप कुछ इस तरह की ड्रेसिस पहन सकती हैं, जिसमें आप स्लिम लगें। अगर आपके शरीर का पोस्चर और शेप परफेक्ट नहीं है, तो ऐसे में काफी सोच-विचार कर कपड़ों का चयन करना चाहिए।

स्लिम दिखने के लिए पहने ऐसे कपड़े: अगर आप किसी भी कपड़े में स्लिम दिखना चाहती हैं, तो ध्यान रखें की ज्यादा वॉल्यूम वाले और ढीले कपड़े ना पहनें। जो भी आप पहन रही हैं, वह आपके शरीर पर पूरी तरह से फिट होना चाहिए। क्योंकि, परफेक्ट फीटिंग के कपड़े पहनकर आप स्लिम दिख सकती हैं। इसके अलावा आप डार्क रंग के कपड़ों का चुनाव करें। जैसे- ब्लैक, ग्रे, पर्पल और ब्राउन, क्योंकि ऐसे रंगों के कपड़ों में आप स्लिम दिख सकती हैं। वहीं, आप ऑफ द टॉप ड्रेसेस पहन सकती हैं, क्योंकि, इससे आपकी कमर का मोटापा भी छुप जाता है।

कुछ इस तरह के पहन सकती हैं कपड़ें:

मैक्सी ड्रेस: हर मौसम में मैक्सी ड्रेस फैशन में रहती है। यह ऊपर से नीचे तक पूरी एक जैसी ही लगती है। मैक्सी ड्रेस आपके शरीर को पतला दिखा सकती हैं। हालांकि, मैक्सी ड्रेस को खरीदते समय हमेशा प्रिंट्स और कलर का ध्यान रखें। आपको ऐसे प्रिंट्स का चयन करना चाहिए, जिसमें आप स्लिम लग सकती हैं। ऐसे में आप छोटे फ्लोरल प्रिंट और लंबी स्ट्राइप्स वाले प्रिंट की ड्रेस खरीद सकती हैं।

स्ट्रक्चर्ड ब्लजेर: अगर आप फॉर्मल कपड़ों में पतला दिखना चाहती हैं, तो इसके लिए स्ट्रक्चर्ड ब्लेजर खरीद सकती हैं। ये ब्लेजर कमर वाले हिस्से पर पूरी तरह से फिट होता है, जिससे बॉडी को अच्छी शेप मिलती है। साथ ही इसे पहनकर आप स्लिम लग सकती हैं।

पेंसिल स्कर्ट: पेंसिल स्कर्ट आपके शरीर को परफेक्ट लुक देती है, क्योंकि यह कमर और हिप्स पर पूरी तरह से फिटिड होती है। जो आपको बेहद ही खूबसूरत लुक दे सकती है। जिन महिलाओं का लोअर बॉडी फैट अधिक होता है, उनको यह अच्छा लुक दे सकती है।