भारतीय एथनिक ड्रेस को पसंद करने वाली हर महिला जानती है कि एक खूबसूरत दुपट्टा साधारण-सी ड्रेस को भी खास और स्टाइलिश बना सकता है। ऐसे में अगर अपने वार्डरोब को अपग्रेड करने का सोच रही हैं तो आप गर्मियों के इस मौसम में सिल्क के दुपट्टे शामिल कर सकती हैं। किसी भी फंक्शन या शादी-समारोह में सिल्क का दुपट्टा काफी खूबसूरत लगता है और यह आपके लुक को पूरी तरह से बदल देता है।
सिल्क के दुपट्टे काफी वेराइटीज़ में आते हैं। यह सभी तरह की एथनिक ड्रेस जैसे पंजाबी सूट, अनारकली सूट, फ्लोर लेंथ गाउन, स्कर्ट और लहंगे के साथ अच्छे लगते हैं। तो आइए आज हम आपको बताते हैं कि आप अपने वार्डरोब में किस तरह के सिल्क के दुपट्टे शामिल कर सकती हैं।
-पिंक बनारसी सिल्क दुपट्टा: शादी-समारोह में पिंक कलर का बनारसी सिल्क दुपट्टा काफी एलिगेंट लुक देता है। सफेद कलर के सूट के साथ यह कलर बेहद ही खूबसूरत लगता है। ऐसे में आप फेस्टिव सीजन और शादी समारोह के लिए पिंक बनारसी सिल्क का दुपट्टा अपने कलेक्शन में शामिल कर सकती हैं।
-बंधनी सिल्क दुपट्टा: राजस्थान के बंधनी डिजाइन का दुपट्टा काफी चलन में रहता है। ऐसे में आप अपने वार्डरोब में बंधनी सिल्क दुपट्टा शामिल कर सकती हैं। यह आपकी साधारण-सी ड्रेस को भी कलरफुल लुक देने में कारगर है। आप इस दुपट्टे को ऑफिस पार्टीज में भी कैरी कर सकती हैं।
-चंदेरी सिल्क दुपट्टा: चंदेरी का कपड़ा दिखने में जितना कैजुअल लगता है वह उतना ही कंफर्टेबल भी होता है। आप अपने वार्डरोब में चंदेरी सिल्क दुपट्टे को शामिल कर सकती हैं। इसे कैरी करने में आपको परेशानी भी नहीं होती, क्योंकि, यह काफी हल्का होता है।
-लाल बनारसी सिल्क दुपट्टा: नई-नवेली दुल्हन पर लाल कलर का बनारसी सिल्क दुपट्टा काफी फबता है। एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण भी शादी के बाद इसी लाल दुपट्टे में नजर आईं थीं, जिसमें वह काफी खूबसूरत लग रही थीं।
-बूटीदार सिल्क दुपट्टा: छोटे-छोटे प्रिंट्स वाले बूटीदार दुपट्टे भारी महिलाओं पर काफी फबते हैं। क्योंकि यह आपके कर्व को छुपाने में मदद करते हैं। ऐसे में आप अपने वार्डरोब में बूटीदार सिल्क दुपट्टा भी शामिल कर सकती हैं।