Kanpur Famous Places: उत्तर प्रदेश में कई ऐसे शहर हैं जो विश्व स्तर पर प्रसिद्ध हैं। प्रदेश में कई ऐसे फेमस जगह हैं, जिसको देखने के लिए लोग देश ही नहीं बल्कि विदेशों से भी आते हैं। वाराणसी, मथुरा सहित प्रदेश वैसे तो कई ऐसे शहर हैं, जो दुनिया भर में फेमस हैं, लेकिन आज हम आपको एक ऐसे ही शहर के बारे में बताएंगे जो भारतीय इतिहास में प्रमुख औद्योगिक और सांस्कृतिक का केंद्र रहा है। इस शहर पर कई शासकों और राजवंशों का भी शासन रहा है। यह शहर अपने मंदिरों के लिए भी पूरी दुनिया में प्रसिद्ध है।
कानपुर में एतिहासक जगह- Famous Places in Kanpur
हम बात कर रहे हैं उत्तर प्रदेश के कानपुर की। अगर आप भी घूमने का प्लान बना रहे हैं तो आप कानपुर जा सकते हैं। यहां पर मंदिर से लेकर झील तक और अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम से लेकर वोटिंग तक आप एक ही साथ में बहुत कुछ देख सकते हैं। आप यहां आकर ग्रीन पार्क स्टेडियम में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट का भी आनंद ले सकते हैं।
कानपुर का मोती झील- Moti jheel in Kanpur
आप कानपुर आ रहे हैं तो यहां की मोती झील जाना न भूलें। यह सबसे पुराने पर्यटक स्थलों में से एक है। यहां पर आप बोटिंग का मजा ले सकते हैं। मोती झील में कई पर्यटक पिकनिक मनाने भी आते हैं। आप यहां पर अपने परिवार के साथ आ सकते हैं।
राधा कृष्ण मंदिर- Shri Radhakrishna Temple in Kanpur
कानपुर का जेके टेंपल, जिसे श्री राधाकृष्ण मंदिर या फिर जुग्गीलाल कम्पलापत मंदिर भी कहते हैं, यह पर्यटक स्थलों में से एक है। पर्यटक इस मंदिर में भारी संख्या में दर्शन करने के लिए पहुंचते हैं। इस मंदिर में राधा-कृष्ण की मूर्ति है। मंदिर छोटी-छोटी झीलों से घिरी हुई है। इस मंदिर से पांच मंदिर लगे हुए हैं। मुख्य मंदिर राधा कृष्ण को समर्पित है।
ब्लू वर्ल्ड थीम पार्कः Blue World Theme Park
कानपुर की सबसे लोकप्रिय शहरों में यहां की ब्लू वर्ल्ड थीम पार्क का नाम भी शामिल है। यह पार्क करीब 25 एकड़ में फैला हुआ है। आप इस पार्क में वाटर राइड्स, म्यूजिक शो, लेजर शो, डायनासोर वर्ल्ड, म्यूजिक वर्ल्ड फाउंटेन, झूले आदी का लुत्फ ले सकते हैं।
5.कानपुर का कांच मंदिर- Kanpur Kaanch Mandir
कानपुर का कांच मंदिर काफी फेमस है। यह मंदिर जैन धर्म को समर्पित मंदिरों में से एक है। इस मंदिर में आप भगवान महावीर और 23 जैन तीर्थंकरों की प्रतिमाओं का दर्शन कर सकते हैं। इस मंदिर में एक बेहद खूबसूरत बगीचा भी मौजूद है।
कानपुर प्राणी उद्यान- Kanpur Zoological Park
कानपुर में एक जूलॉजिकल पार्क है, जो भारत के सबसे पुराने जूलॉजिकल पार्कों में शामिल है। यह करीब 76.56 हेक्टेयर में फैला हुआ है। इस पार्क में आपको कई बड़े और दुर्लभ प्रजाति के जानवर देखने को मिल सकते हैं। बड़ी संख्या में लोग कानपुर चिड़ियाघर में जानवरों को देखने पहुंचते हैं।
कानपुर संग्रहालय-Kanpur Museum
कानपुर में शहर का एक बड़ा संग्रहालय है, जिसको आप देख सकते हैं। यहां पर आपको शहर और देश का गौरवशाली इतिहास देखने को मिल जाएगा। इस स्मारक में आप कई दुर्लभ तस्वीर भी देख सकते हैं।
ग्रीन पार्क स्टेडियम -Green Park Stadium
अगर आप क्रिकेट के शौकीन हैं तो, कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में अंतरराष्ट्रीय मैचों का आनंद ले सकते हैं। यह स्टेडियम करीब 32,000 दर्शक क्षमता वाला एक बहुउद्देशीय मैदान है, जहां पर आईपीएल मैच भी देख सकते हैं।
नाना राव पार्क-Nana Rao Park
नाना राव पार्क भारत के गौरवशाली इतिहास को समेटे हुए है। आजादी के बाद इस पार्क का नाम बदलकर नाना राव पार्क रख दिया गया। इसका पुराना नाम बीबीघर था। इस पार्क में आपको आजादी के लिए प्राणों की आहुति देने वाले कई वीर सपूतों की तस्वीर भी देखने को मिल जाएंगे।
जगन्नाथ मंदिर बेहटा- Jagannath Temple
कानपुर का यह प्रसिद्ध मंदिर भगवान जगन्नाथ को समर्पित मंदिरों में से एक है। यह मंदिर बेंहटा गांव में स्थित है। कहा जाता है कि बारिश का मौसम शुरू होने से करीब सात दिन पहले ही इस मंदिर की छत से बारिश की कुछ बूंदे अपने आप ही टपकने लगती है।
कानपुर मेमोरियल चर्च
कानपुर का प्रसिद्ध मेमोरियल चर्च, जिसे ऑल सोल कैथेड्रल के रूप में जाना जाता है। इस चर्च का निर्माण 1875 में किया गया था। चर्च के पूर्वी छोर में एक मेमोरियल गार्डन भी है। इसके बीचो-बीच एक देवदूत की सुंदर मूर्ति मौजूद है।