Famous Banarasi Sarees: भारत की सबसे मशहूर साड़ियों में बनारसी साड़ी (Banarasi sari) है। पिछले दो दशक से भी अधिक समय से बनरसी साड़ियों का क्रेज बना हुआ है। बनारसी साड़ी सिर्फ एक साड़ी या फिर कपड़ा नहीं है, बल्कि यह भारत की समृद्ध विरासत और शिल्प का प्रतिक है। शादी हो या फिर कोई और फंक्शन हर माहौल में महिलाएं बनारस की मशहूर बनारसी साड़ी को पहनना पसंद करती हैं।

बनारस जाएं तो जरूर खरीदें ये पांच साड़ियां

महिलाएं साड़ी को लेकर काफी उत्साहित रहती हैं। कहीं भी घूमने जाती हैं तो वह एक नई साड़ी को खरीद लेती हैं। हालांकि, कई महिलाओं को बनारसी साड़ी पसंद होता है। ऐसे में आगर आप भी कभी बनारस जाएं तो वहां से इन पांच बनारसी साड़ियों को जरूर खरीदें।

बनारसी सिल्क साड़ी

साड़ियों में सबसे खास मानी जाती है बनारस की साड़ी। बनारसी साड़ी वैसे तो कई तरह की होती है। हालांकि, आप कभी बनारस जाएं
तो बनारसी सिल्क साड़ी को खरीदना न भूलें। असली सिल्क से बनी बनारस की इस साड़ी को शान का प्रतीक भी माना जाता है। यह साड़ी काफी मुलायम होने के साथ-साथ काफी हल्की भी होती है।

कॉटन सिल्क बनारसी साड़ी

बनारस की कॉटन साड़ी बनारसी साड़ी का एक और वैराइटी है। इस साड़ी को कॉटन और सिल्क दोनों को मिलाकर एक साथ बनाया जाता है, जो पहनने में काफी आरामदायक और हल्का होता है। इस साड़ी को गर्मी में पहनना काफी बेहतर होता है। आप इसको शादी के अवसर या फिर कई अन्य मौकों पर भी पहना जा सकता है।

जंगला बनारसी साड़ी

जंगला बनारसी साड़ी बनारस की सबसे पुरानी साड़ियों में से एक है। इस साड़ी को जंगल-थीम वाले डिजाइन पर तैयार किया जाता है, जिसमें जानवरों, पक्षियों या फिर फूलों के चित्र पर साड़ी पर उकेरा जाता है। जंगला वर्क वाली बनारसी साड़ियों को रेशम के धागों से तैयार किया जाता है।

उम्मीद है यह जानकारी आपको पसंद आई होगी। इससे अलग यहां क्लिक कर पढ़ें- घर पर आए मेहमानों के लिए बनाएं टेस्टी मसालेदार दही भिंडी, खाने के बाद हर कोई करेगा तारीफ