बालों के साथ अब आइब्रो में डैंड्रफ की समस्या काफी आम हो गई है। वहीं, अक्सर लोग बालों की डैंड्रफ हटाने के लिए तो तरह-तरह की चीजों का उपयोग तो करते हैं, लेकिन आइब्रो की डैंड्रफ को नजरअंदाज कर देते हैं।
दरअसल, आइब्रो की डैंड्रफ का समय रहते इलाज नहीं किया जाए, तो इसमें खुजली, लालपन और आइब्रो के बाल झड़ने जैसी कई तरह की परेशानियां होने का भी खतरा बना रहता है। ऐसे में अगर आप भी इससे परेशान हैं, तो एलोवेरा के साथ नारियल तेल का उपयोग कर सकते हैं।
आइब्रो में डैंड्रफ क्यों होती है?
आइब्रो में डैंड्रफ की समस्या आमतौर पर ड्राई स्किन, फंगल इंफेक्शन, अधिक मेकअप, हार्श क्लींजर या फिर चेहरे को सही से साफ नहीं करने के कारण हो जाती है। वहीं, सर्दियों के मौसम में त्वचा का रूखापन बढ़ने से भी आइब्रो में सफेद पपड़ी जमने लगती है।
एलोवेरा और नारियल तेल का कैसे करें उपयोग?
आइब्रो में डैंड्रफ की समस्या को कम करने के लिए एलोवेरा और नारियल तेल का मिश्रण काफी असरदार होता है। इसे तैयार करने के लिए एक चम्मच ताजा एलोवेरा जेल में आधा चम्मच शुद्ध नारियल तेल मिलाएं और अच्छी तरह मिक्स कर लें। दरअसल, एलोवेरा त्वचा को नमी देता है। वहीं, नारियल तेल डैंड्रफ पैदा करने वाले फंगस को कम करने में मदद करता है। यह मिश्रण आइब्रो की त्वचा को पोषण देकर रूखापन और पपड़ी की समस्या को धीरे-धीरे कम करने में भी मददगार होता है।
इस मिश्रण को आप रात के समय भी लगा सकते हैं। इसे लगाने के लिए सबसे पहले आइब्रो को हल्के फेसवॉश से साफ कर अच्छी तरह सुखा लें। इसके बाद उंगलियों की मदद से इस मिश्रण को आइब्रो पर हल्के हाथों से लगाएं। पूरी रात इसे ऐसे ही लगा रहने दें। सुबह उठने के बाद चेहरे को फेसवॉश से धो लें।
Disclaimer: आर्टिकल में लिखी गई सलाह और सुझाव सिर्फ सामान्य जानकारी है। किसी भी प्रकार की समस्या या सवाल के लिए एक्सपर्ट से जरूर परामर्श करें।
