चीनी का इस्तेमाल चाय, कॉफी, केक इत्यादि को मीठा बनाने के लिए किया जाता है। चीनी खाने के फायदे और नुकसान दोनों ही होते हैं। यदि आप अधिक चीनी का सेवन करते हैं तो डायबिटीज होने की संभावना बढ़ जाती है। लेकिन यदि आप कम मात्रा में चीनी का सेवन करते हैं तो इससे आपको कोई नुकसान नहीं होता है। कई लोगों को इन बात की जानकारी नहीं होती है कि खाने में स्वाद देने के अलावा चीनी का इस्तेमाल और भी कई चीजों में किया जाता है। त्वचा की समस्याओं को कम करने के साथ-साथ आपकी आस-पास की चीजों को भी बेहतर रखने में मदद करता है। आइए जानते हैं कि चीनी का इस्तेमाल और किन-किन चीजों में किया जाता है।
काले होंठ के लिए
चीनी में मौजूद सामग्री आपके काले होंठ को गुलाबी बनाने में मदद करता है और त्वचा को भी मुलायम करता है। चीनी में हल्का शहद मिलाकर होंठ पर रब करें और 10-15 मिनट तक छोड़। अब हल्के गुनगुने पानी से धो लें। बेहतर परिणाम के लिए इस प्रक्रिया को रोजाना दोहराएं। लेकिन ध्यान रहे कि हल्के हाथों से ही आप अपने होंठ को रब करें वरना छिलने का खतरा रहता है।
घावों को ठीक करने के लिए
बैक्टीरिया को जीवित रहने के लिए पानी की जरूरत होती है। यदि आप घाव पर चीनी लगाएंगें तो उस पानी को चीनी अवशोषिक कर लेगा जिससे बैक्टीरिया मर जाएंगी और घाव जल्दी-जल्दी भरने लगेगा। इसलिए घाव पर दवा लगाने से अच्छा है कि चीनी के पाउडर को लगाएं यह इंफेक्शन को कम करने में मदद करता है।
हाथों को साफ करता है
हाथों में अधिक तेल लगने पर हाथ चिपचिपे हो जाते हैं और तेल की गंध भी आने लगती है। कई बार हैंडवॉश से हाथ धोने पर भी चिपचिपापन कम नहीं होता है। ऐसे में आप हैंडवॉश में चीनी मिलाकर हाथ धोएं। इससे चिपचिपापन भी खत्म हो जाता है और गंध भी कम हो जाती है।