Plants for home garden: पौधे न सिर्फ हमारे घर की खूबसूरती बढ़ाते हैं बल्कि ये पॉजिटिविटी भी लाते हैं। पौधों की खास बात ये होती है कि इनके आस-पास आपको हमेशा अच्छा महसूस होगा। लेकिन, आज हम बात कुछ ऐसे पौधों की करेंगे जिन्हें लगाने से न सिर्फ आप अपने खाने का स्वाद बढ़ा सकते हैं बल्कि आप बाल और त्वचा से जुड़ी कई समस्याओं के लिए भी इन्हें इस्तेमाल में ला सकते हैं। तो आइए जानते हैं 3 ऐसे पौधों के बारे में जो हर घर में जरूर होना चाहिए।

घर में जरूर लगा लें ये 3 Plants

धनिया-Coriander plants

हर किसी को घर में धनिया का पौधा जरूर लगाना चाहिए। धनिया, न सिर्फ आपके खाने का स्वाद बढ़ाता है बल्कि इससे बने ड्रिंक्स आपके हाजमे को सही करने और वेट लॉस में मददगार हो सकते हैं। साथ ही आप इससे धनिया की चटनी और तरह-तरह की सब्जियां लगा सकते हैं।

करी पत्ता-Curry plants

करी पत्ते के छौंक या फिर तड़का आपके खाने का स्वाद बढ़ा सकता है। आप इसे दाल, चटनी और सब्जी में डाल सकते हैं। पर ये एंटीबैक्टीरियल भी है। इस लिहाज से इसे पीसकर चेहरे पर लगाना एक्ने को कम करने में मदद करता है। इतना ही नहीं नारियल तेल में करी पत्ता पकाकर इस्तेमाल करना बालों की ग्रोथ बढ़ाने में मदद कर सकता है।

पुदीना-Mint leaves

पुदीने की आप चटनी खाएं या फिर इसे खाली पेट चबा लें। ये आपकी सेहत के लिए हर प्रकार से फायदेमंद है। इसके अलावा पुदीने को काटकर सब्जी और दाल में मिलाना भी आपकी सेहत के लिए कारगर तरीके से काम कर सकता है। इसके अलावा पुदीने का पानी पीना भी डाइजेशन को बेहतर बनाने और पेट की समस्याओं को हल करने में मददगार है। इसके अलावा अगर आप पुदीने की पत्तियों का लेप चेहरे पर लगाएं तो चेहरा ठंडा हो जाता है, स्किन अंदर से साफ रहता है और त्वचा से जुड़ी समस्याओं में कमी आती है।

इतना ही नहीं पुदीने को पीसकर स्कैल्प पर लगाना डैंड्रफ से जुड़ी समस्या को कम करने और स्कैल्प में खुजली को कम करने में भी मददगार है। तो इन तमाम कारणों से आपको अपने किचन गार्डन में इन पौधों को लगना चाहिए। तो धनिया के बीज लें और इसे किसी गमले में लगा लें। इसके अलावा पालक के बीजों को भी गमले में उगा लें। इसके अलावा एक करी पत्ते का पेड़ लगाएं जो कि लंबे समय तक काम में आता रहेगा।