Eid Mubarak, Happy Eid Ul-Fitr 2024 Wishes Images, Status, Quotes, Messages: माह-ए-रमजान खत्म हो चुका है और इस्लामिक कैलेंडर का दसवां महीना यानी शव्वाल शुरू हो गया है। इसके साथ ही पूरे 30 रोज़े रखने के बाद मुस्लिम समुदाय के लोगों ने बीती रात चांद का दीदार किया और आज देशभर के कई हिस्सों में खूब धूमधाम के साथ ईद का त्योहार मनाया जा रहा है। दरअसल, हर साल दसवें महीने यानी शव्वाल की पहली तारीख को मीठी ईद यानी ईद-उल-फितर मनाई जाती है। इस साल भारत में ये त्यौहार 11 अप्रैल को मनाया जा रहा है।

गौरतलब है कि ईद के मौके पर लोग एक-दूसरे के गले लगकर उन्हें ढेरों बधाइयां देते हैं। साथ ही दूर बैठे अपनों को सोशल मीडिया के जरिए खास बधाई संदेश भेजते हैं। इसी कड़ी में हम यहां आपके लिए ईद के कुछ ऐसे ही चुनिंदा संदेश लेकर आए हैं, जिन्हें अपनों को भेजकर आप उन्हें इस खास पर्व की खास अंदाज में बधाई दे सकते हैं।

ईद-उल-फितर पर अपनों को भेजें ये खास बधाई-संदेश

रमजान के पाक महीने के बाद मीठी ईद का त्योहार आया है,
खुशियां अपने साथ लाया है,
अल्लाह ने दुनिया को महकाया है,
देखो फिर से ईद-उल-फितर का त्योहार आया है।

आपको और आपके परिवार को ईद की ढेरों शुभकामनाएं !

अल्लाह ताला आपकी जिंदगी की हर ख्वाहिश, हर तमन्ना, हर आरजू और हर खुशी पूरी कराए।
मीठी ईद की मुबारकबाद !

ऐ चांद उनको मेरा ये पैगाम कहना,
खुशी का दिन और हंसी की शाम कहना,
जब देखें बाहर आकर तुमको वो,
मेरी तरफ से उनको ईद मुबारक कहना।

चुपके से चांद की रोशनी छू जाए आपको,
धीरे से ये हवा कुछ कह जाए आपको,
दिल से जो चाहते हो मांग लो खुदा से,
हमारी दुआ है इस ईद वो मिल जाए आपको।
ईद मुबारक !