Eid Mubarak, Happy Eid-ul-Fitr 2021 Wishes Quotes, Images, Status, Messages, Shayari, Pics: मीठी ईद यानी ईद-उल-फितर हर साल पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है। इस दिन लोग सुबह ईदगाह में नमाज पढ़ी जाती है, लोग गले मिलकर एक-दूसरे को ईद की मुबारकबाद देते हैं। यह त्योहार रमजान के अंत और शव्वाल के पहले दिन मनाया जाता है जिसे आपसी प्रेम व भाईचारे को बढ़ाने के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण माना जाता है। इस्लामिक कैलेंडर के अनुसार 14 मई यानी आज ईद मनायी जा रही है।
माना जाता है कि रमजान के पवित्र महीने में तीस दिनों तक रोज़ा रखने के बाद अल्लाह अपने बंदे को ईनाम देते हैं। आखिरी रोजे की शाम चांद निकल जाने पर अगले दिन ईद का जश्न मनाया जाता है। इस दिन घरों में कई तरह के पकवान बनते हैं, खासतौर पर मीठी सेवई बनती है। साथ ही, लोग एक-दूसरे को बधाई देते हैं। आप भी इन संदेशों को शेयर कर अपनों को मुबारकबाद दे सकते हैं –
1. जिंदगी का हर पल खुशियों से कम न हो,
आप का हर दिन ईद के दिन से कम न हो,
ऐसा ईद का दिन आपको हमेशा नसीब हो,
जिसमें कोई दुःख और गम न हो।
ईद मुबारक
2. हर ख़्वाहिश हो मंज़ूर-ए-खुदा मिले
हर कदम पर रज़ा-ए-खुदा फना हो
लब्ज-ए-गम यही है दुआ
बरसती रहे सदा रहमत-ए-खुदा
3. ईद लेकर आती है ढेर सारी खुशियां
ईद मिटा देती है इंसान में दूरियां
ईद है खुदा का एक नायाब तबारक
और हम भी कहते हैं आपको “ईद मुबारक”
4. दीपक में अगर नूर ना होता;
तन्हा दिल यूं मजबूर ना होता;
मैं आपको “ईद मुबारक” कहने जरूर आता;
अगर आपका घर इतना दूर ना होता
Highlights
इस दिन सुबह ईदगाह में नमाज पढ़ी जाती है, लोग गले मिलकर एक-दूसरे को ईद की मुबारकबाद देते हैं।
ईद का त्योहार आया है,
खुशियां अपने संग लाया है...
खुदा ने दुनिया को महकाया है,
देखो फिर ईद का त्योहार आया है!
आप सभी को दिल से ईद मुबारक!
रात को नया चांद मुबारक,
चांद को चांदनी मुबारक,
फलक को सितारे मुबारक,
सितारों को बुलन्दी मुबारक,
और आपको हमारी तरफ से ईद मुबारक
एक महीने तक चलने वाले रमजान के बाद लोगों को ईद का बेसब्री से इतंजार रहता है। इस दिन को लोग अपनों संग मिलकर, जायकेदार पकवान खाकर और उपहार बांटकर सेलिब्रेट करते हैं
चांद से रोशन हो त्योहार तुम्हारा
खुशी से भर जाए आंगन तुम्हारा
हर शिकायत हो दूर तुम्हारी
बस यही है दुआ हमारी
आप सभी को ईद मुबारक!
सूरज की किरणें तारों की बहार;
चांद की चांदनी अपनों का प्यार;
हर घड़ी हो ख़ुशहाल;
उसी तरह मुबारक हो आपको ईद का त्योहार।
सदा हंसते रहो जैसे हंसते हैं फूल,
दुनिया के सारे गम तुम जाओ भूल,
चारों तरफ फैलाओ खुशियों के गीत,
इसी उम्मीद के साथ तुम्हें मुबारक हो ईद।
ईद मुबारक!
ईद का त्योहार आया है,
खुशियां अपने संग लाया है...
खुदा ने दुनिया को महकाया है,
देखो फिर ईद का त्योहार आया है!
आप सभी को दिल से ईद मुबारक