Eid Mubarak 2024, Eid Ul Fitr 2024 Wishes, Quotes, Images, Messages: ईद-उल-फितर मुसलमानों का सबसे बड़ा और सबसे खास त्योहार है। ईद के इस त्योहार को मीठी ईद के नाम से भी जानते हैं। इस दिन लोग ईदगाह में ईद की नमाज पढ़ते हैं और पुराने गिले-शिकवे मिटाकर एक-दूसरे को ईद की मुबारकबाद देते हैं। ईद का त्योहार रमजान के 30 रोज़े रखने के बाद मनाया जाता है। इस्लामी कैलेंडर के मुताबिक रमजान के महीने के खत्म होने के बाद शवाल के महीने की पहली तारीख को ईद मनाई जाती है। इस्लामिक मान्यताओं के मुताबिक ईद-उल-फितर का त्योहार मोहम्मद साहब को मिली जीत का जश्न हैं।
इस्लाम के आखिरी पैगंबर मुहम्मद ने जंग-ए-बद्र में जीत हासिल की थी उसके बाद से ईद का त्योहार मनाया जाने लगा। जंग-ए-बद्र की जीत की खुशी में लोग ईद का त्योहार मनाते हैं। मोहम्मद के मक्का से मदीना प्रवास के बाद से ही ईद का पर्व मनाना शुरू हुआ था।
ईद के दिन लोग एक-दूसरे से गले मिलकर अपनी खुशी का इज़हार करते हैं। नए कपड़े पहनते हैं घर में अच्छे-अच्छे पकवान बनाते हैं। ईद की बधाई देने के लिए दोस्त और रिश्तेदार एक-दूसरे के घर जाते हैं और ईद मुबारक कहते हैं। ईद के मौके पर आप भी दोस्तों, साथियों और रिश्तेदारों को इस दिन की बधाई देना चाहते हैं तो इन खूबसूरत मैसेज को भेजकर दें बधाई।

ईद का त्योहार आया है,
खुशियां अपने संग लाया है,
खुदा ने दुनिया को महकाया है,
देखो फिर से ईद का त्योहार आया है,
आप सभी को दिल से ईद मुबारक !

दीपक में अगर नूर न होता
तन्हा दिल यूं मजबूर न होता
मैं आपको ईद मुबारक कहने जरूर आता
अगर आपका घर इतनी दूर न होता।

हर ख्वाहिश हो मंजूर-ए-खुदा,
मिले हर कदम पर रजा-ए-खुदा
फना हो लब्ज-ए-गम यही है दुआ,
बरसती रहे सदा रहमत-ए-खुदा
आप सभी को ईद मुबारक ।

चुपके से चांद की रोशनी छू जाए आपको
धीरे से ये हवा कुछ कह जाए आपको
दिल से जो चाहते हो मांग लो खुदा से
हमारी दुआ हैं इस ईद वो मिल जाए आपको।
ईद मुबारक को आपको !

फलक पर चांद सितारे निकले हैं
सब खुशी से मिलने लगे हैं
ईद की मिठास घुलने लगी है
देखो सबके विचार मिलने लगे हैं।
ईद मुबारक!