Eid Milad-Un-Nabi 2025 Wishes/Mubarak Live: इस्लाम धर्म में ईद-ए-मिलाद-उन-नबी काफी खास दिन माना जाता है। इसी माह में पैगंबर हजरत मोहम्मद साहब का जन्म हुआ था। 5 सितंबर 2025, शुक्रवार को ईद-ए-मिलाद-उन-नबी का पर्व मनाया जा रहा है। सुबह से मुस्लिम घरों में रौनक देखने को मिल रही है। इस दिन लोग इबादत करते हैं। पैगंबर साहब के आदर्शों को याद करते हैं। लोग परिजनों और करीबियों को शायरियों और संदेशों के जरिए मुबारकबाद देते हैं। ऐसे में अगर आप उनसे मिल नहीं पा रहे हैं तो उनको सोशल मीडिया जैसे व्हाट्सएप, फेसबुक, इंस्टाग्राम के जरिए पर मुबारकबाद दे सकते हैं। यहां हम आपके लिए कुछ चुनिंदा संदेश लेकर आए हैं।
ईद-ए-मिलाद-उन-नबी के लिए मेहंदी डिजाइन | ईद मिलाद-उन-नबी के लिए खास शायरी
Milad un nabi wishes 2025
नूर आया, नूर चढ़ा, रोशनी हुई हर जगह,
ईद-ए-मिलाद-उन-नबी लाया खुशियों की बहार।
मुबारक हो आपको मिलाद-उन-नबी का त्योहार।
Eid Milad un Nabi Mubarak
नबी के आचरण को अपनाइए, सच्चाई और मोहब्बत फैलाइए।
Eid e milad un nabi 2025 wishes
आपकी जिंदगी को रोशन बनाया। मुहम्मद की याद का दिन है आया, रहमतों का तोहफा सबके घर छाया।
Eid ul nabi 2025 wishes
सच्चाई और ईमान की राह दिखाई, मोहब्बत और अमन की शिक्षा दिलाई। ईद-ए-मिलाद की बधाई।
मुबारक मौला अल्लाह ने अता फरमाया
एक बार फिर बंदगी की राह पर चलाया
अदा करना अपना फर्ज खुदा के लिए।
मुबारक आपको ईद-ए-मिलाद-उन-नबी!
आया मिलाद-उन-नबी का मुबारक पर्व
सजी है रौनकों की महफिल हर तरफ
ईद है अल्लाह का नायाब तोहफा
खुदा इबादत करके मनाओ यह पर्व।
ईद-ए-मिलाद-उन नबी मुबारक
Milad un nabi 2025 wishes
मेरे घर पर सदा रहमत बरसा देना,
दिलों में मोहब्बत का दिया जला देना,
मेरे परिवार को तू सलामत रखना,
खुदा, उन पर हमेशा करम फरमा देना।
नूर आया, नूर चढ़ा, रोशनी हुई हर जगह,
ईद-ए-मिलाद-उन-नबी लाया खुशियों की बहार।
मुबारक हो आपको मिलाद-उन-नबी का त्योहार।
मिलाद-उन-नबी मुबारक हो आपको
दिल से दुआ है, हर दुआ पूरी हो आपकी।
ईद-ए-मिलाद-उन नबी मुबारक
वो अर्श का चरागाह है मैं उस के कदमों की धूल हूं,
जिंदगी गवाह रहना मैं गुलाम-ए-रसूल हूं... ।
ईद ए मिलाद उन नबी मुबारक 2025
नबी की याद से रौशन मेरे दिल का नगीना है
वो मेरे दिल में रहते हैं मेरा दिल एक मदीना है
ईद ए मिलाद उन नबी मुबारक 2025
आया मिलाद-उन-नबी का मुबारक पर्व
सजी है रौनकों की महफिल हर तरफ
ईद है अल्लाह का नायाब तोहफा
खुदा इबादत करके मनाओ यह पर्व।
ईद-ए-मिलाद-उन नबी मुबारक
जश्न-ए-मिलाद-उन-नबी पर सभी को मुबारकबाद,
पैगंबर की रहमत से हो खुशियों की बरसात।
ईद-ए-मिलाद-उन नबी मुबारक
नबी की मोहब्बत में डूबकर हम तो खुदा से मिलते हैं,
ईद-ए-मिलाद के मौके पर हम दिल से दुआ करते हैं।
ईद-ए-मिलाद-उन नबी मुबारक ।
मेरे घर पर सदा रहमत बरसा देना,
दिलों में मोहब्बत का दिया जला देना,
मेरे परिवार को तू सलामत रखना,
खुदा, उन पर हमेशा करम फरमा देना।
आज का दिन है बरकतों का पैगाम,
हर दिल में बसाए मोहब्बत का नाम,
ईद-ए-मिलाद-उन-नबी पर दुआ है मेरी,
सजदा रहे हमेशा आपका ईमान।
मदीने में ऐसी फिजा लग रही हैकि जन्नत की जैसी हवा लग रही है !
मुबारक आपको ईद-मिलाद-उन-नबी !
नूर आया, नूर चढ़ा, रोशनी हुई हर जगह,ईद-ए-मिलाद-उन-नबी लाया खुशियों की बहार।
मुबारक हो आपको मिलाद-उन-नबी का त्योहार
eid milad un nabi mubarak 2025 wishes
नबी की मोहब्बत में डूबकर हम तो खुदा से मिलते हैं,ईद-ए-मिलाद के मौके पर हम दिल से दुआ करते हैं।
ईद-ए-मिलाद-उन नबी मुबारक