Eid Chand Raat Mubarak 2024 Wishes, Shayari, Quotes, Images, Greetings: मुस्लिम समुदाय के लोगों के लिए ईद-उल-फितर का त्योहार बेहद पाक और खास होता है। इसे ‘मीठी ईद’ या ‘रमजान ईद’ के नाम से भी जाना जाता है। दरअसल, इस्लामिक कैलेंडर के नौवें महीने में लोग अल्लाह के नाम के रोज़े रखते हैं। 29 या 30 रोज़े रखने के बाद आखिरी रोज़े के दिन ईफ्तारी के बाद चांद का दीदार होता है और इसके अगले दिन दसवें महीने यानी ‘शव्वाल’ की पहली तारीख को मीठी ईद का त्योहार मनाया जाता है।
Eid Chand Raat Mubarak Wishes Shayari in Hindi
वहीं, कल यानी 10 अप्रैल के दिन 30 रोज़े पूरे होने पर ईफ्तारी के बाद चांद का दीदार किया गया, जिसके बाद आज भारत के कई हिस्सों में ईद-उल-फितर का त्यौहार मनाया जा रहा है। इसी कड़ी में हम यहां आपके लिए कुछ खास संदेश और तस्वीरें लेकर आए हैं। ईद के मुबारक मौके पर आप दूर बैठे अपने दोस्तों, रिश्तेदारों और परिवार के लोगों को ये संदेश और तस्वीरें भेजकर खास अंदाज में बधाई दे सकते हैं। आइए एक नजर डालते हैं इनपर-
चांद नजर आने पर इन संदेशों के साथ अपनों को दें बधाई

दुआ कुबूल हो आपकी,
मनचाही ईदी मिल जाए,
खुदा का करम हो आप पर,
ईद का चांद खुशियां लाए।चांद रात मुबारक

चांद का जब दीदार हो,
सभी अपने तुम्हारे साथ हों,
हम हमेशा मांगते हैं दुआ आपके लिए,
इस बार हमारी दुआ स्वीकार हो।चांद रात मुबारक

खुदा करे हर रात चांद बनकर आए,
दिन का उजाला शाम बनकर आए,
कभी ना दूर हो आपके चेहरे की मुस्कुराहट,
हर दिन ऐसा मेहमान बनकर आए।आपको और आपके परिवार को चांद रात मुबारक

ईद पर उतरे खुशियों भरा चांद,
सदा महकता रहे हमारा चमन,
करम करे खुदा हम सभी पर,
आबाद रहे सदा हमारा वतन।चांद रात मुबारक