Eid 2024: रमजान का पाक महीना खत्म हो चुका है, इसके साथ ही बीती रात चांद के दीदार के बाद आज देशभर के कई हिस्सों में ‘ईद-उल-फितर’ का त्यौहार मनाया जा रहा है। ईद के मौके पर लोग नए कपड़े पहनते हैं और एक दूसरे को ईद की मुबारकबाद देते हैं। ऐसे में हर कोई खास और खूबसूरत लगना चाहता है। ईद पर सबसे ज्यादा उत्साहित हम महिलाएं ही होती हैं क्योंकि हमें सजने संवरने का मौका मिलता है। इंस्टाग्राम के जमाने में हर कोई बेहद खूबसूरत दिखना चाहता है ऐसे में आप भी बॉलीवुड से स्टाइलिंग का आइडिया लेकर ईद पर बेइंतहा खूबसूरत लग सकती हैं। देखिए बॉलीवुड हसीनाओं के लुक्स-

सारा अली खान

जब ईद की बात होती है तो फैशन के मामले में सबसे पहले जिसका नाम आता है वो सारा अली खान हैं। सारा पटौदी खानदान की बेटी हैं और सजना संवरना और अदाएं दिखाना तो उनका खानदानी हक है। वो ईद और दिवाली दोनों ही त्यौहार धूमधाम से मनाती हैं और अपने लुक्स से लोगों को इम्प्रेस करती हैं। इस ईद आप भी सारा अली खान के ये लुक अपना सकती हैं।

आलिया भट्ट

आलिया भट्ट बेहद स्टाइलिश एक्ट्रेस हैं, हाल ही में उन्होंने गोल्डन लहंगा पहना था और अपने लुक से लोगों को हैरान कर दिया था। आप भी सारा अली खान का ये लुक अपना सकती हैं। उनके दुपट्टे लेने का स्टाइल और कान में पहने गोल्डन इयररिंग्स बेहद प्यारे लग रहे हैं।

Border 2: ‘गदर 2’ से भी बड़ी होगी सनी देओल की ‘बॉर्डर 2’, शूटिंग से पहले कहानी हुई लीक

अदिति राव हैदरी

एक्ट्रेस अदिति राव हैदरी राजघराने से ताल्लुक रखती हैं और सजने संवरने की बात आए तो वो अपने हर लुक से लोगों को इम्प्रेस करती हैं। हाल ही में अदिति राव हैदरी ने सगाई की है, देखिए न अपने इन लुक्स में वो कैसे वो चांद जैसी खूबसूरत लग रही हैं।

36 साल से लापता है ‘वीराना’ की भूतनी, पड़ी थी अंडरवर्ल्ड की नजर तो रातों-रात गायब हो गईं एक्ट्रेस

फातिमा सना शेख

दंगल की एक्ट्रेस फातिमा सना शेख अपने अभिनय के अलावा अपनी स्टाइलिंग के लिए भी जानी जाती हैं। इन ड्रेस में फातिमा कितनी खूबसूरत लग रही हैं। ईद के मौके पर आप उनके ये लुक भी ट्राई कर सकती हैं।