बारिश के मौसम में अक्सर लोग कपड़े जल्दी न सूखने या फिर कपड़ों से सीलन की गंदी बदबू आने से परेशान रहते हैं। क्योंकि तेज धूप न निकलने की वजह से अक्सर कपड़े सही तरीके से सूख नहीं पाते हैं। कपड़ों में सीलन रहने की वजह से इनमें अजीब सी गंध आने लगती है। बहुत सारे लोग इससे छुटकारा पाने के लिए फैब्रिक फ्रेशनर का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन बार-बार या रोजाना इन्हें यूज करना सभी के लिए संभव नहीं। क्योंकि ये महंगा आता है। ऐसे में यहां हम आपके लिए कुछ ऐसे टिप्स लेकर आए हैं जिन्हें अपनाकर आप बारिश में कपड़ों की सीलन की बदबू दूर सकती हैं। आइए जानें इसके बारे में।

कपड़ों से सीलन की गंध कैसे दूर करें? (kapdo se silan ki badbu kaise hataye)

बेकिंग सोडा

बारिश में कपड़ो से सीलन की बदबू न आए इससे बचने के लिए आप कपड़ों को धोते समय सर्फ़ के साथ थोड़ा सा बेकिंग सोडा जरूर एड करें।

सफ़ेद सिरका

कपड़ों से सीलन की बदबू हटाने के लिए आप कपड़ों को धोने से पहले कुछ देर के लिए सिरके के पानी में भिगोकर रखें। बाद में इसे साबुन या सर्फ से धो लें।

आयरन करें कपड़े

कई बार अलमारी में रखे कपड़ों में से सीलन की बदबू आने लगती है ऐसे में उन कपड़ों को बाहर निकालें और आयरन करें। ऐसा करने से बदबू दूर हो जाएगी।

नेप्थलीन बॉल्स या परफ्यूम

बारिश के दिनों में पहनने से लेकर ओढ़ने-बिछाने के कपड़ों से सीलन की बदबू हटाने के लिए आप नेप्थलीन बॉल्स या परफ्यूम का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।

धूप दिखाएं

जो कपड़े आप कम पहनते हैं या बंद अलमारी में रखते हैं, उन्हें समय-समय पर धूप में निकालकर रखें। इससे उनमें सीलन नहीं होगी और ताजगी बनी रहेगी।